9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारबाइन के साथ पांच अपराधी हुए गिरफ्तार

पेट्रोल पंपों में लूटपाट करनेवाले गिरोह का खुलासा रांची : रांची पुलिस ने इस वर्ष जनवरी और फरवरी माह में शहर में एक के बाद एक कई पेट्रोल पंपों में लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने गिरोह के तीन अपराधी मो इम्तियाज, मो महताब और कुदरत अंसारी को गिरफ्तार किया […]

पेट्रोल पंपों में लूटपाट करनेवाले गिरोह का खुलासा
रांची : रांची पुलिस ने इस वर्ष जनवरी और फरवरी माह में शहर में एक के बाद एक कई पेट्रोल पंपों में लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने गिरोह के तीन अपराधी मो इम्तियाज, मो महताब और कुदरत अंसारी को गिरफ्तार किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट के पांच मामलों का खुलासा किया है.
एसएसपी प्रभात कुमार ने मीडिया को शुक्रवार को बताया कि पेट्रोल पंप लूटकांड के बाद यह बात सामने आ रही थी कि हर वारदात में एक अपराधी कारबाइन लिये हुए रहता था. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया था. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने कारबाइन समेत पांच कारतूस, एक देसी पिस्तौल, तीन गोली, चार मोबाइल और एक अपाची बाइक
(जेएच-01एक्यू-7823) बरामद की है. पुलिस के अनुसार मो इम्तियाज डोरंडा के झोंपड़ी मुहल्ला, तसलीम पिठोरिया के ओयना गांव और कुदरत अंसारी सिलादोन गांव का रहनेवाला है.
एसएसपी के अनुसार शुक्रवार को अपराधियों के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद कोतवाली इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, ओरमांझी थानेदार संजय कुमार, एएसआइ हरे राम दुबे, आरक्षी शाह फैसल और क्यूआरटी टीम के आठ सिपाहियों की टीम ने छापेमारी कर अपराधियों को कोतवाली इलाके के बड़ा तालाब के पास से गिरफ्तार किया. इन अपराधियों के खिलाफ कोतवाली में एक, अरगोड़ा थाना में दो, रातू थाने में एक और नगड़ी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज है. पुलिसने अपराधियों से कड़ी पूछताछ भी
की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें