10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरू होगी जन वन विकास योजना

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा रांची : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य को हरा भरा बनाने का आह्वान आम लोगों से किया. शुक्रवार को बीएनआर होटल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य में मुख्यमंत्री जन वन विकास योजना शुरू करने […]

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा
रांची : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य को हरा भरा बनाने का आह्वान आम लोगों से किया. शुक्रवार को बीएनआर होटल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य में मुख्यमंत्री जन वन विकास योजना शुरू करने की घोषणा की.
उन्होंने कहा कि इसमें निजी भूमि पर पौधरोपण किया जायेगा, जिसके लिए सरकार 50 प्रतिशत अनुदान की राशि भी देगी. उन्होंने हरित विद्यालय के लिए सालाना कार्यक्रम में एक लाख रुपये नगद और प्रशस्ति पत्र देने की भी घोषणा की.
उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थानों, निजी एजेंसियों और अन्य संस्थानों को भी पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करने के लिए तीन पुरस्कार दिये जायेंगे. पहला पुरस्कार दो लाख रुपये नगद दिया जायेगा, जबकि दूसरे पुरस्कार के रूप में दो संस्थाओं को एक-एक लाख और तीसरे पुरस्कार के रूप में पांच संस्थानों को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे. विजेताओं का सम्मान राज्य के स्थापना दिवस समारोह के मौके पर किया जायेगा. कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने कुसई-घाघरा रोड पर पौधरोपण भी किया.
मुख्यमंत्री ने राज्य के प्रत्येक नागरिक से एक वर्ष में 10-10 वृक्ष लगाने का अनुरोध किया.
साथ ही साथ स्कूलों और अस्पतालों को भी हरा-भरा बनाने की घोषणा की. किसानों के घर बेटी के जन्म पर पांच वर्ष तक पौधे खेतों की मेड़ पर लगाने की बात भी उन्होंने कहीं. उन्होंने कहा कि प्रकृति को बचाना हमारा मूल कर्तव्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति का बचाव सिर्फ सघन वन रोपण कार्यक्रम के जरिये ही संभव है. वन और पर्यावरण विभाग की जिम्मेवारी है कि वे सघन वन रोपण कार्यक्रम को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें.
इको टूरिज्म अथोरिटी बनायी जायेगी : अरुण
कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही इको टूरिज्म अथोरिटी बनायी जायेगी. इसके लिए एक नीति भी बनायी जा रही है.
विभागीय सचिव ने संताल परगना इलाके में सघन पौधरोपण करने पर बल दिया और कहा कि विभाग का बजट एक हजार करोड़ का होना चाहिए. उन्होंने एक वर्ष के दौरान आठ हजार हेक्टेयर भूमि पर 3.25 करोड़ पौधा रोपण करने की बातें भी कहीं. मौके पर पीसीसीएफ बीसी निगम, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष एके मिश्र ने भी अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें