रांची: जगन्नाथपुर मंदिर के पास शुक्रवार को ऑटो ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. इस हादसे में धुर्वा सेक्टर टू निवासी विद्युत विभाग के जेइ गुलशन कुमार (29) की मौत हो गयी. घटना सुबह लगभग 10 बजे की है.
दुर्घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया. गुलशन ऑटो की हड़ताल के कारण बाइक (जेएच-0 9के-8012) से अपनी बहन को नगड़ी जाने के लिए ललगुटुवा के पास छोड़ कर वापस लौट रहे थे.
सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के कई अधिकारी एचइसी अस्पताल और रिम्स पहुंचे. जानकारी के मुताबिक दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के धनये ग्राम निवासी हलधर प्रसाद मंडल के पुत्र गुलशन बहन विनीता भारती व बहनोई विजय कुमार के साथ सेक्टर दो के साइट फोर में रहते थे. उनकी बहन व बहनोई की नगड़ी में मेडिकल दुकान है. ऑफिस जाने के पूर्व वह बहन को छोड़ कर लौट रहे थे. इसी क्रम में हादसा हुआ. आसपास के लोगों ने गंभीरावस्था में जेइ को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गुलशन की पिछले साल ही शादी हुई थी. उसे ढाई माह की एक बच्ची भी है. वह कुछ दिन पहले ही बोकारो से रांची आये थे.