रांची: संत जेवियर्स के छात्र भावेश लोढ़ा की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. ऑटो चालक मो सुल्तान के मुताबिक भावेश की हत्या डोरंडा के युनुस चौक निवासी बाला उर्फ सद्दाम ने की है, जबकि उसका सहयोग छोटू व भीमा ने किया था.
वर्तमान में सद्दाम जेल में है. पुलिस उसे रिमांड पर लेगी. वहीं मो सुल्तान को सरकारी गवाह बनाया जायेगा.
पुलिस के अनुसार सद्दाम डोरंडा थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में (कांड संख्या-214/11 ) में जेल जा चुका है. फिलहाल वह जमानत पर था. जब उसे पता चला कि भावेश की हत्या के मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही है, तो दो दिन पहले पूर्व के मामले की जमानत समाप्त कर उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. गौरतलब है कि 12 सितंबर की शाम डोरंडा के केंद्रीय विद्यालय के समीप भावेश को गोली मार दी गयी थी.