9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी सीटें बढ़ाने पर स्वास्थ्य मंत्री गंभीर

रांची : रिम्स के पीजी स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप के एवज में मात्र दस हजार रुपये स्टाइपेंड के रूप में मिलते हैं. यह राशि दूसरे राज्यों से काफी कम है. चिकित्सकों ने इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को दी. चिकित्सकों ने बताया कि अन्य राज्यों में जो राशि दी जाती है, उसमें हर […]

रांची : रिम्स के पीजी स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप के एवज में मात्र दस हजार रुपये स्टाइपेंड के रूप में मिलते हैं. यह राशि दूसरे राज्यों से काफी कम है. चिकित्सकों ने इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को दी. चिकित्सकों ने बताया कि अन्य राज्यों में जो राशि दी जाती है, उसमें हर माह वृद्धि भी होती है. एमसीआइ का आदेश भी है कि पीजी स्टूडेंट्स को मिलने वाले वेतन का आधा स्टाइपेंड के रूप में मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं होता है.
यही नहीं, पीजी का वेतन भी कम है. रिम्स में पीजी का वेतन 46 हजार रुपये है, जबकि रिनपास में पीजी चिकित्सकों को 56 हजार रुपये मिलते हैं. इस दौरान स्टूडेंट्स ने पीजी सीटें भी बढ़ाने की भी मांग की. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल रिम्स निदेशक को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व एमसीआइ के नाम पत्र तैयार करने का निर्देश दिया है.
वेतन विसंगति दूर करने की मांग
रांची : झारखंड स्टेट इंप्लाइज फेडरेशन रांची रिम्स की अध्यक्ष रेखा रानी ने स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के समक्ष रिम्स में नव नियुक्त परिचारिकाओं की ग्रेड वेतन विसंगतियों को दूर करने संबंधी बातें रखी.
श्रीमती रेखा ने बताया कि रिम्स नर्सिग संवर्ग नियुक्ति प्रोन्नति सेवा शर्त नियमावली 2014 में स्टाफ नर्स ग्रेड ए का ग्रेड वेतन 4600 रुपये है. इनकी नियुक्ति पत्र में 4200 रुपये अंकित किया गया. इसी दर से वेतन भी दिया जा रहा है.
रिम्स गवर्निग बॉडी की बैठक 19 को
रांची. रिम्स गवर्निग बॉडी की बैठक 19 जून को होगी. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने की है. उन्होंने कहा कि इस बार की बैठक में सुरक्षा गार्डो को मिलनेवाले मानदेय व सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी एजेंडे में शामिल रहेगा. बैठक स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में होगी.
रिम्स के विद्यार्थियों ने दी मंत्री को बधाई
मेडिकल सीटें बढ़ाये जाने को लेकर रिम्स के विद्यार्थियों ने हर्ष जताया है. जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के डॉ अजीत ने स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के प्रति आभार प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें