रांची : झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों से लाखों रुपये वसूल कर गायब होने के मामले में नन बैंकिंग कंपनी डॉलफिन के जोनल मैनेजर महावीर महतो को जगन्नाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी सोमवार को बूटी मोड़ स्थित हनुमान नगर स्थित उसके घर से हुई है.
पुलिस उससे कंपनी के अन्य अधिकारियों के बारे पूछताछ कर रही है. महावीर की गिरफ्तारी की पुष्टि हटिया डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने की है. पुलिस के अनुसार मामले में एक निवेशक संदीप कुमार के बयान पर डॉलफिन कंपनी के कई लोगों के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बताया जाता है कि सोमवार को संदीप को महावीर महतो के घर में होने की जानकारी मिली. इसके बाद वह कुछ लोगों से साथ रुपये मांगने उसके घर पहुंचा. वहां महावीर महतो ने रुपये से इनकार कर दिया. संदीप ने इसकी जानकारी सिटी एसपी डॉ जया रॉय को दी.
जानकारी मिलने पर सिटी एसपी ने तत्काल सदर थाने की पुलिस की एक टीम को हनुमान नगर स्थित महावीर के घर भेजा. पुलिस ने वहां से उसे गिरफ्तार किया. बाद में उसे जगन्नाथपुर पुलिस को सौंप दिया गया. उल्लेखनीय है कि कंपनी का जोनल ऑफिस जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया, गुरुद्वारा रोड स्थित एक अपार्टमेंट में था.
ऑफिस एक मार्च-2013 में खोला गया था, लेकिन निवेशकों ने जब कंपनी के ऑफिस में रुपये के लिए तगादा शुरू किया. तब कंपनी के अधिकारी रुपये वापस करने का आश्वासन देकर कंपनी के दफ्तर में ताला मार एक मार्च, 2015 से गायब हो गये. जब इसकी जानकारी निवेशकों को मिली, तब एक निवेशक संदीप कुमार ने इसकी जानकारी सिटी एसपी, हटिया डीएसपी और जगन्नाथपुर पुलिस को दी. इसके बावजूद कार्रवाई शुरू नहीं की गयी. बाद में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने कहा था पकड़ो तब करेंगे कार्रवाई
धोखाधड़ी के शिकार संदीप ने बताया कि मुङो शुरू में ही जगन्नाथपुर पुलिस ने कहा था पहले आरोपियों के बारे में पता लगाओ. उन्हें पकड़ो, इसके बाद पुलिस कार्रवाई करेगी.
संदीप ने बताया कि जब उसे हनुमान नगर में महावीर महतो के घर में होने की जानकारी मिली, तब वह कुछ लोगों के साथ उसके घर पहुंचा. उसे चारों ओर से घेरने के बाद इसकी जानकारी सिटी एसपी को दी गयी. मामले में सिटी एसपी का सहयोग मिला.