Advertisement
सरकार ही चलायेगी रांची सदर अस्पताल
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि रांची सदर अस्पताल का संचालन सरकार करेगी. इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं जुटायी जा रही हैं. उन्होंने विभाग को इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी भी […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि रांची सदर अस्पताल का संचालन सरकार करेगी. इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं जुटायी जा रही हैं. उन्होंने विभाग को इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी भी मौजूद थे.
मेदांता कर चुका है इनकार : बैठक में कहा गया कि मेदांता ने रांची सदर अस्पताल के संचालन से इनकार कर दिया है.इस पर मुख्यमंत्री ने कहा : क्या सरकार एक अस्पताल नहीं चला सकती. सदर अस्पताल का संचालन सरकार ही करेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रबंधन के लिए जितने भी लोगों की जरूरत है, उन्हें आउटसोर्स करें. बेहतर प्रबंधकों को अनुबंध पर रखें और खुद ही अस्पताल को चलायें. उन्होंने रांची सदर अस्पताल में तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है. कहा : रिम्स को मॉडल के रूप में विकसित किया जाये, ताकि राज्य के अन्य सभी सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों को इसी तर्ज पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा सुलभ हो.
रिम्स की सुरक्षा के लिए तैयार होगा ब्लू प्रिंट : मुख्यमंत्री ने रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था का ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए स्वास्थ्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और रिम्स के निदेशक को शीघ्र बैठक करने का निर्देश दिया.
कहा : रिम्स को बेहतर बनाने के लिए यह सुनिश्चित करें कि 24 घंटे चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहें. मरीजों को दवाएं उपलब्ध हों. रिम्स की व्यवस्था में सुधार के लिए चिकित्सकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनें और उनका निदान करें. चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की समय से प्रोन्नति करें.
स्थानीय लोगों की रिम्स से रही हो शिकायतों को दूर करायें. लोगों के साथ हरेक स्तर पर संवाद कायम हो. मुख्यमंत्री ने दो माह में रिम्स में पीपीपी मोड पर पैथोलॉजी और अगले चार महीने में एडवांस रेडियोलॉजी की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement