फोटो : 4 घटनास्थल पर जुटी भीड़फोटो : 5 जाम के कारण डंपरों की लगी कतारक्रेन पहंुचने के साथ ट्रांसपोर्टिंग शुरूपिपरवार. सीसीएल प्रबंधन द्वारा पुल से गिरे डंपर को उठाने के लिए क्रेन उपलब्ध नहीं कराये जाने के विरोध में ट्रांसपोर्ट कर्मियों ने सोमवार को क्षेत्र की कोयला ढुलाई ठप करा दी. इस कारण आरसीएम, बचरा व केडी ओल्ड साइडिंग की कोयला ढुलाई का काम सुबह 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक ठप रहा. अशोक व पिपरवार परियोजना की कोयला ढुलाई सहित रोड सेल का काम बुरी तरह प्रभावित हो गया. इस कारण सड़कों पर जाम लग जाने से डंपरों की लंबी कतार लग गयी. ट्रांसपोर्ट कर्मियों का कहना था कि रविवार को नदी मेंं डंपर गिर जाने से दो लोग जख्मी हो गये थे. बिना क्रेन की मदद से डंपर निकालना संभव नहीं है. प्रबंधन द्वारा ऐसे मौकों पर हमेशा सहयोग किया जाता रहा है. बार-बार आग्रह के बावजूद प्रबंधन की उदासीनता के कारण कोयला ढुलाई ठप करानी पड़ी. सैकड़ों की संख्या में चालक-खलासी मौके पर मौजूद थे. कोयला ढुलाई ठप हो जाने के बाद प्रबंधन हरकत में आया. पिपरवार परियोजना प्रबंधन द्वारा क्रेन भेजने के तुरंत बाद दो बजे कोयला ढुलाई शुरू हो गयी. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त डंपर को नदी से उठा कर शाम में लाया गया.
BREAKING NEWS
चार घंटे कोयला ढुलाई ठप रही
फोटो : 4 घटनास्थल पर जुटी भीड़फोटो : 5 जाम के कारण डंपरों की लगी कतारक्रेन पहंुचने के साथ ट्रांसपोर्टिंग शुरूपिपरवार. सीसीएल प्रबंधन द्वारा पुल से गिरे डंपर को उठाने के लिए क्रेन उपलब्ध नहीं कराये जाने के विरोध में ट्रांसपोर्ट कर्मियों ने सोमवार को क्षेत्र की कोयला ढुलाई ठप करा दी. इस कारण आरसीएम, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement