Advertisement
नम्रता बनीं मिस व शान मिस्टर वीबीएस
जीइएल चर्च खोरहाटोली की अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला संपन्न रांची : जीइएल चर्च खोरहाटोली का दस दिनी वेकेशन बाइबल (वीबीएस) स्कूल रविवार को संपन्न हुआ़ इसमें ऋतु सिमरन तिर्की को बेबी वीबीएस, नम्रता तिर्की को मिस व शान सेजन तिर्की को मिस्टर वीबीएस चुना गया़ इस मौके पर तनुष्का कच्छप, रिया जेम्स मुंडा, अखिल नवीन कुजूर, […]
जीइएल चर्च खोरहाटोली की अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला संपन्न
रांची : जीइएल चर्च खोरहाटोली का दस दिनी वेकेशन बाइबल (वीबीएस) स्कूल रविवार को संपन्न हुआ़ इसमें ऋतु सिमरन तिर्की को बेबी वीबीएस, नम्रता तिर्की को मिस व शान सेजन तिर्की को मिस्टर वीबीएस चुना गया़
इस मौके पर तनुष्का कच्छप, रिया जेम्स मुंडा, अखिल नवीन कुजूर, प्रिंस लकड़ा, ऋतृ सृष्टि एक्का, यश लकड़ा, ग्रेस टूटी, इवा तिग्गा, तमन्ना होरो, ऐश्वर्या मिंज, ग्रेसी सोनम मिंज, मोना मिंज, प्रिया डुंगडुंग, सौम्या तिग्गा, अर्पिता मिंज, असरिता जेम्स मिंज, अंकिता टोप्पो, अर्पिता मिंज, अपूर्वा प्रीति टोप्पो, मनोज पूरती, अखिल कुजूर, नैंसी बाड़ा, अमन काशी, नेहा अंजली समद, इवा समृद्घि, श्रेयस तिग्गा, नम्रता तिर्की, अंशु ज्योति मिंज, आयुश लकड़ा, एस्थेर तिर्की, पुनित पूरती, निकिता तिग्गा, अनुग्रहित एक्का व प्रतीता मिंज को भी पुरस्कृत किया गया.
जीइएल चर्च हेडक्वार्टर कांग्रीगेशन की बाइबल पाठशाला
जीइएल चर्च हेडक्वार्टर कांग्रीगेशन की अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला के सातवें दिन खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं. इसके लिए बच्चों को तीन श्रेणियों में बांटा गया़
बिगिनर बच्चों के लिए टॉफी रेस व बैलून फोड़ो प्रतियोगिता हुई. वहीं जूनियर व सीनियर बच्चों के लिए बम गिड़ा इवेंट व रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित की गयीं. मुख्य अतिथि राहुल एक्का ने कहा कि हमें ईश्वरीय ज्योति मिली है, जिसे हमें अपने नेक कार्यो के माध्यम से दूसरों के सामने प्रकट करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement