14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम जनता के पक्ष में बनें नीतियां

एक्शन 2015 अभियान मिलेनियम डेवलपमेंट गोल की योजना रांची : मिलेनियम डेवलपमेंट गोल के तहत पूरी दुनिया में विकास के संदर्भ में कुछ लक्ष्य निर्धारित किये गये थे. इन लक्ष्यों में आम जनता व हाशिये पर पड़े लोगों के मुद्दों को भी शामिल किया गयाथा. अब एक्शन 2015 के तहत अगले 15 वर्षो के लिए […]

एक्शन 2015 अभियान
मिलेनियम डेवलपमेंट गोल की योजना
रांची : मिलेनियम डेवलपमेंट गोल के तहत पूरी दुनिया में विकास के संदर्भ में कुछ लक्ष्य निर्धारित किये गये थे. इन लक्ष्यों में आम जनता व हाशिये पर पड़े लोगों के मुद्दों को भी शामिल किया गयाथा. अब एक्शन 2015 के तहत अगले 15 वर्षो के लिए नये लक्ष्य निर्धारित किये जा रहे हैं.
इन लक्ष्यों में उन बिंदुओं को भी शामिल करना है, जो पहले छूट गये थे. इन मुद्दों को लेकर वादा न तोड़ो अभियान, सेव द चिल्ड्रेन, वर्ल्ड विजन एवं लीड्स के संयुक्त तत्वावधान में पूरे राज्य में एक्शन 2015 अभियान चलाया जा रहा है. यह जानकारी वादा न तोड़ो अभियान के कन्वेनर एके सिंह ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत मुख्यत: 15 मुद्दे हैं, जिन्हें निर्णयकर्ताओं, राजनेताओं व पॉलिसीमेकर्स तक पहुंचाना है. इन मुद्दों को संयुक्त राष्ट्र संघ के एजेंडे में शामिल कराना है, ताकि दुनिया भर में नीतियां गरीबों, आम जनता व हाशिये पर पड़े लोगों के पक्ष में बन सकें. उन्होंने जानकारी दी कि पांच मई को पोस्टकार्ड कैंपेन की लांचिंग की गयी थी, जिसके तहत पूरे राज्य भर से अभी तक प्रधानमंत्री को 25 हजार से ज्यादा पोस्टकार्ड भेजे गये हैं. पोस्टकार्ड में इन मुद्दों की जानकारी दी गयी गयी है.
इन मुद्दों के तहत भूख और गरीबी समाप्त करने, मनुष्य, मानवता व पृथ्वी को बचाना, जलवायु परिवर्तन पर अंकुश लगाना, जाति, धर्म, लिंग व उम्र के आधार पर भेदभाव खत्म करना, सबके लिए स्कूल व शिक्षा का प्रबंध करना, सबसे लिए स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, नवजात शिशुओं, बाल श्रम को समाप्त करना, निर्णय प्रक्रिया में सभी वर्गो की भागीदारी सहित अन्य मुद्दें शामिल किये गये हैं. सेव द चिल्ड्रेन के महादेव हांसदा ने कहा कि जरूरी है कि आने वाले पंद्रह वर्षो में हम उन लक्ष्यों तक पहुंच सकें, जिससे दुनिया में असमानता खत्म हो, शांति का माहौल बने और अन्याय न हो. यह मुहिम अभी विश्व के 120 देशों में चल रही है.
वरिष्ठ पत्रकार मधुकर ने कहा कि जिस अनुपात में दुनिया में पूंजीपतियों की संख्या बढ़ रही है, उसी अनुपात में गरीबी व भुखमरी भी बढ़ रही है. दुनिया तभी बेहतर बन सकती है, जब सभी का पेट भर सकें और सभी को विकास का मौका मिल सके. संवाददाता सम्मेलन को सच्चिदानंद, अनंग देव ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें