Advertisement
हार्ट अटैक से मादा तेंदुआ की मौत
ओरमांझी : भगवान बिरसा जैविक उद्यान की गीता नामक तेंदुआ की मौत शनिवार की रात हो गयी़ वह 13-14 वर्ष की थी. इस संबंध में उद्यान के डॉ अजय कुमार ने बताया कि गीता की मौत हार्ट अटैक से हुई है. उसे हैपेटाइटीस हो गया था़. उद्यान के निदेशक एके पात्र ने बताया कि गीता […]
ओरमांझी : भगवान बिरसा जैविक उद्यान की गीता नामक तेंदुआ की मौत शनिवार की रात हो गयी़ वह 13-14 वर्ष की थी. इस संबंध में उद्यान के डॉ अजय कुमार ने बताया कि गीता की मौत हार्ट अटैक से हुई है. उसे हैपेटाइटीस हो गया था़. उद्यान के निदेशक एके पात्र ने बताया कि गीता तेंदुआ को 15 जुलाई 2008 को जूनागढ़ गुजरात स्थित जू से लाया गया था़ उस समय उसकी आयु पांच वर्ष की थी़ वर्तमान में उद्यान में सीता, धर्मेद्र, हरी व काजल नामक तेंदुआ बचे हैं.
मृत तेंदुआ गीता का पोस्टमार्टम कांके वेटनरी के डॉ केके सिंह ने किया़ निदेशक एके पात्र ने यह भी बताया कि सरस्वती नामक 23 साल की एक शेरनी को पैर के खुर अर्थोटेटिस लाया नामक बीमारी हो गयी थी, वह 27 मई से बीमार थी. इलाज के बाद उसकी स्थिति में अब लगातार सुधार है़ उसे सम्राट सर्कस से रेस्क्यू कर लाया गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement