9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू रूरल फीडर का केबुल कटा

रांची : रातू सब स्टेशन के रूरल फीडर से शाम चार बजे से बिजली की आपूर्ति बंद है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि केबल बिछाने वाली कंपनी ने काम के दौरान रिंग रोड में बिजली का केबल क्षतिग्रस्त कर दिय, जिसके चलते यह स्थिति पैदा हुई है. कांके प्रखंड परिसर में पिछले तीन दिनों […]

रांची : रातू सब स्टेशन के रूरल फीडर से शाम चार बजे से बिजली की आपूर्ति बंद है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि केबल बिछाने वाली कंपनी ने काम के दौरान रिंग रोड में बिजली का केबल क्षतिग्रस्त कर दिय, जिसके चलते यह स्थिति पैदा हुई है. कांके प्रखंड परिसर में पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं है.
रातू के पिस्का मोड़, रवि स्टील, फ्रेंड्स कॉलोनी, रिंग रोड सहित अन्य आसपास के इलाके में बिजली नहीं मिल रही है. विभाग की ओर से फिलहाल रिंग रोड तक बिजली बहाल कर दी गयी है, जबकि अन्य इलाके में बिजली की आपूर्ति ठप है. देर रात तक आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. वहीं रातू थाने में संबंधित कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
कांके में तीन दिन से बिजली नहीं
कांके प्रखंड परिसर में पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं है. इस कारण उपभोक्ता गरमी से परेशान हो गये हैं. यहां बिजली का तार टूटा पड़ा हुआ है, जिसे अब तक ठीक नहीं किया गया है.
इस वजह से उपभोक्ताओं को 72 घंटे से बिजली नहीं मिल पायी है. कांके के वीआइपी कॉलोनी, सीआइपी, अरसंडे, आइआइसीएम में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कांके सहित कोकर शहरी सब स्टेशन के नामकुम फीडर से लाइन की मरम्मत और वृक्षों की छंटाई किये जाने की वजह से दिन के 12.45 बजे से शाम 5.30 बजे तक बिजली वितरण बाधित रही.
इस कारण वर्धमान कंपाउंड, नगड़ाटोली, लालपुर, सरकुलर रोड, जेल रोड सहित कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बंद रही. विभाग की ओर से सुबह 11 बजे से लाइन बंद रहने की बात कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें