कोलकाता. भाजपा के साथ गुपचुप सांठगांठ के आरोपों से निबटने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा नेतृत्ववाली केंद्र सरकार की सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ 20 जून से सड़कों पर उतरने का फैसला किया है. पश्चिम बंगाल के युवा मामलों के मंत्री अरुप विश्वास ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक बैठक में फैसला किया गया कि पार्टी नेता भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ लोगों को ‘संवेदनशील बनाने’ के लिए सड़कों पर उतरेंगे. उन्होंने कहा, ‘पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने तृणमूल के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित किया, जिसमें 21 जुलाई की शहीद दिवस रैली की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. इसमें यह फैसला भी किया गया कि भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति और माकपा के राजनीतिक दिवालियापन को लेकर जनता को संवेदनशील बनाने के लिए हम 20 जून से सड़कों पर उतरेंगे.’ विपक्षी दलों माकपा और कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस पर भाजपा के साथ गुपचुप समझौता करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि समझौते के तहत तय हुआ है कि सीबीआइ सारधा घोटाले की जांच की गति धीमी कर देगी और बदले में तृणमूल कांग्रेस राज्यसभा में विधेयक पारित कराने में भाजपा सरकार की मदद करेगी, जिसके पास ऊपरी सदन में बहुमत नहीं है.
BREAKING NEWS
भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी तृणमूल कांग्रेस
कोलकाता. भाजपा के साथ गुपचुप सांठगांठ के आरोपों से निबटने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा नेतृत्ववाली केंद्र सरकार की सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ 20 जून से सड़कों पर उतरने का फैसला किया है. पश्चिम बंगाल के युवा मामलों के मंत्री अरुप विश्वास ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक बैठक में फैसला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement