Advertisement
शिक्षा मंत्री ने सीएम से की डीसी की शिकायत
24 मई को कोडरमा सर्किट हाउस की घटना रांची : शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कोडरमा के उपायुक्त छवि रंजन पर अपने बॉडीगार्डो का सामान सर्किट हाउस से बाहर फेंकने का आरोप लगाया है. श्रीमती यादव ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री रघुवर दास से की है. उन्होंने कहा है कि 24 मई को कोडरमा के डीसी […]
24 मई को कोडरमा सर्किट हाउस की घटना
रांची : शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कोडरमा के उपायुक्त छवि रंजन पर अपने बॉडीगार्डो का सामान सर्किट हाउस से बाहर फेंकने का आरोप लगाया है. श्रीमती यादव ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री रघुवर दास से की है. उन्होंने कहा है कि 24 मई को कोडरमा के डीसी के स्थानीय सर्किट हाउस से मंत्री की सुरक्षा में लगाये गये जवानों और विशेष शाखा के अधिकारियों के सामानों को उपायुक्त ने बाहर निकलवा कर फेंकवा दिया.
मंत्री ने इस घटना को प्रतिष्ठा और नौकरशाही के रवैये से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है. मुख्यमंत्री सचिवालय ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. वहीं, कोडरमा के उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि मुङो इस बारे में कोई बात नहीं करनी है. मंत्री जी से पूछना बेहतर होगा.
सर्किट हाउस में ही रहते थे बॉडीगार्ड : मंत्री नीरा यादव की सुरक्षा में तैनात जवान कोडरमा सर्किट हाउस में ही रहते थे. उनका सामान भी सर्किट हाउस के कमरों में ही होता था. सूत्रों के मुताबिक मंत्री की अनुपस्थिति में भी जवान सर्किट हाउस का कमरा नहीं छोड़ते थे. उनका सामान कमरों में ही पड़ा रहता था. इसकी शिकायत उपायुक्त को की गयी थी. उपायुक्त ने कमरा खाली कराने के लिए सामान सर्किट हाउस से बाहर निकलवाने का निर्देश दिया था.
क्या है बॉडीगार्ड रखने का नियम
विशिष्ट या अति विशिष्ट व्यक्तियों को प्रदान की जानेवाली सुरक्षा में तैनात किये गये जवानों को ठहराने का इंतजाम करने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन की है. विशिष्ट या अतिविशिष्ट व्यक्तियों के घर में जगह नहीं होने पर जिला नजारत को जवानों के रहने का इंतजाम करना होता है. नजारत टेंट या किसी भवन में जवानों के ठहरने का इंतजाम करा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement