10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनी गांव की समस्या

विधायक ने किया कई गांवों का भ्रमण मांडर : विधायक गंगोत्री कुजूर ने शुक्रवार को ब्रांबे एवं बरगड़ी पंचायत का दौरा किया़ विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत इस दौरे के क्रम में उन्होंने मलटोटी, ब्रांबे, ढौंठाटोली, करंजटोली, टिको, चुंद व सेवाडीह गांव मे ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं. मुख्य रूप से सभी गांव में […]

विधायक ने किया कई गांवों का भ्रमण
मांडर : विधायक गंगोत्री कुजूर ने शुक्रवार को ब्रांबे एवं बरगड़ी पंचायत का दौरा किया़ विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत इस दौरे के क्रम में उन्होंने मलटोटी, ब्रांबे, ढौंठाटोली, करंजटोली, टिको, चुंद व सेवाडीह गांव मे ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं.
मुख्य रूप से सभी गांव में ग्रामीणों ने उन्हें पीने के पानी, बिजली की किल्लत व सड़क की समस्या से अवगत कराया़ विधायक ने प्राथमिकता के आधार पर गांव में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की बात कही़ इस अवसर पर उन्होंने बगैर शिलान्यास के ही ब्रांबे ठाकुरगांव पथ का निर्माण कार्य शुरू किये जाने पर नाराजगी जतायी. कहा : निर्माण कार्य से जुड़े लोग पहले सड़क का शिलान्यास करायें, इसके बाद आगे इसमें काम करें.
मौके मुखिया लक्ष्मण भगत, पुतुल पंतालो तिग्गा, रामबालक ठाकुर, भोगेन सोरेन, विनोद तिग्गा, करमा उरांव, श्रीपाल गोप, अंगना उरांव व बबलू साहू सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें