23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी मुद्रा भंडार में 2.3 अरब डॉलर की गिरावट

मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि कई सप्ताहों की तेजी के बाद देश का विदेशी मुद्रा भंडार 22 मई को समाप्त सप्ताह में 2.319 अरब डॉलर की भारी गिरावट के साथ 351.557 अरब डॉलर रह गया. इस गिरावट का कारण मुख्य मुद्रा आस्तियों में भारी गिरावट का आना है. इससे पूर्व सप्ताह […]

मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि कई सप्ताहों की तेजी के बाद देश का विदेशी मुद्रा भंडार 22 मई को समाप्त सप्ताह में 2.319 अरब डॉलर की भारी गिरावट के साथ 351.557 अरब डॉलर रह गया. इस गिरावट का कारण मुख्य मुद्रा आस्तियों में भारी गिरावट का आना है. इससे पूर्व सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.745 अरब डॉलर बढ़ कर 353.876 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों में कहा गया है कि 22 मई को समाप्त सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 2.285 अरब डॉलर घट कर 326.839 अरब डॉलर रह गया. डॉलर में अभिव्यक्त किये जानेवाले विदेशी मुद्रा आस्तियां भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी अभिव्यक्त करती हैं. रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण आरक्षित भंडार 19.335 अरब डॉलर पर स्थिर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें