14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न जमीन दी, न ही पैसा लौटाया

रांची : जयप्रकाश नगर, बरियातू की आंचल रियल स्टेट कंस्ट्रक्शन कंपनी ने एक ग्राहक को न तो जमीन दी और न ही उसका चार लाख रुपये एडवांस लौटाया. गैर सरकारी संस्था वनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने उक्त कंपनी के साथ चार हजार वर्ग फुट जमीन खरीदने का करार किया था. करार […]

रांची : जयप्रकाश नगर, बरियातू की आंचल रियल स्टेट कंस्ट्रक्शन कंपनी ने एक ग्राहक को न तो जमीन दी और न ही उसका चार लाख रुपये एडवांस लौटाया. गैर सरकारी संस्था वनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने उक्त कंपनी के साथ चार हजार वर्ग फुट जमीन खरीदने का करार किया था.
करार के तहत कंपनी को पिठोरिया थाना सं-46, खाता सं-37 व प्लॉट संख्या 551 की चार हजार वर्ग फुट जमीन कुल 12 लाख 60 हजार रुपये में देनी थी. कंपनी ने सुरेश से 3.94 लाख रु एडवांस लेकर यह करार किया था, पर सुरेश को अब तक न तो जमीन दी गयी और न ही एडवांस लौटाया गया है. इस बीच जमीन देने की तारीख पांच बार बढ़ायी गयी.
जमीन नहीं मिलने पर सुरेश ने कंपनी पर एडवांस लौटाने का दबाव बनाया, पर असफल रहे. कई बार की दौड़-धूप तथा एकरारनामा को रद्द करने के बाद कंपनी ने उन्हें एडवांस की रकम 397500 रुपये का चेक (आइसीआइसीआइ बैंक, सं-104592, दिनांक : 30.7.14) दिया, जो बाउंस कर गया.
अब सुरेश कुमार शक्ति ने कंपनी के खिलाफ बरियातू थाने में ऑनलाइन एफआइआर (सं-232438) दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने कंपनी पर धोखाधड़ी, शारीरिक व आर्थिक क्षति पहुंचाने तथा लाभ कमाने के लिए गैरकानूनी कार्य करने का आरोप लगाया है.
एकरारनामा में हस्ताक्षर कार्यालय प्रशासक का
सुरेश कुमार व कंपनी के बीच छह फरवरी 2013 को हुए एकरारनामा में कंपनी के प्रबंध निदेशक अजीत सिंह या अन्य पदाधिकारी ने नहीं, बल्कि कार्यालय प्रशासक श्वेता सिंह ने प्रथम पक्ष (विक्रेता) की ओर से हस्ताक्षर किया है. वहीं कंपनी के निदेशक महेश साहू ने बतौर गवाह अपना हस्ताक्षर किया है. जानकारी के अनुसार श्वेता सिंह व महेश साहू दोनों अब इस कंपनी में नहीं हैं.
सब जालसाजी है
कंपनी के एक पूर्व कर्मी ने बताया कि कंपनी में जमीन के नाम पर सिर्फ जालसाजी होती है. कंपनी की साइट से इसके कंस्ट्रक्शन कंपनी होने का भी एहसास होता है, पर कंपनी ने कहीं कोई कंस्ट्रक्शन नहीं किया है. कहा गया कि मंदिर मार्ग, जय प्रकाश नगर, बूटी स्थित कंपनी के कार्यालय जाकर आप खुद सब पता कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें