14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 दिन में नक्सलियों ने फूंके चार करोड़ के वाहन

सुरजीत सिंह रांची : पिछले 25 दिनों (तीन से 27 मई) में नक्सलियों ने सड़क-पुल का निर्माण कर रही कंपनियों के 19 वाहनों को फूंक दिया है. नक्सलियों ने इसी दौरान तीन ट्रकों, एक बस, एक क्रशर और तीन जेनरेटर को भी आग के हवाले कर दिया. नौ घटनाओं में से आठ को भाकपा माओवादी […]

सुरजीत सिंह
रांची : पिछले 25 दिनों (तीन से 27 मई) में नक्सलियों ने सड़क-पुल का निर्माण कर रही कंपनियों के 19 वाहनों को फूंक दिया है. नक्सलियों ने इसी दौरान तीन ट्रकों, एक बस, एक क्रशर और तीन जेनरेटर को भी आग के हवाले कर दिया. नौ घटनाओं में से आठ को भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने अंजाम दिया है, जबकि एक घटना को पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने.
धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र में हुई घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है, लेकिन धनबाद पुलिस इसे आपराधिक घटना मान रही है. सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियां यह मान रही हैं कि नक्सलियों के द्वारा लेवी की मांग के लिए दवाब बनाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. सुरक्षा के जुड़े अधिकारी यह भी मान रहे हैं कि नक्सली इन दिनों आक्रामक हुए हैं और नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस की सक्रियता घटी है.
सिर्फ एक गिरफ्तारी: इन 25 दिनों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली सफलता की बात करें, तो सिर्फ एक बड़ी सफलता ही बोकारो पुलिस को मिली है. बोकारो पुलिस ने 19 मई को नक्सली रोहित गंझू को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर हजारीबाग की पुलिस ने एक एलएमजी, तीन मैग्जीन और 500 राउंड गोलियां बरामद की. 08 मई को लातेहार में पुलिस और टीपीसी के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.
फिर खतरनाक हुआ रांची-टाटा रोड का बुंडू और तमाड़, ग्रामीण दहशत में
26 मई की रात रांची-टाटा रोड पर तमाड़ थाना क्षेत्र के उलीडीह में ट्रक पर फायरिंग और आग लगाने की घटना के बाद कहा जाने लगा है कि बुंडू-तमाड़ का इलाका छह साल बाद फिर से खतरनाक होता जा रहा है.
नक्सलियों ने जिस जगह पर घटना को अंजाम दिया, वहां नक्सली कम से कम दो दिन से जुटे थे. दो दिन पहले भी रात में नक्सलियों का दस्ता तमाड़ थाना क्षेत्र के उलीडीह और भुइयांडीह गांव पहुंचा था. नक्सलियों ने गांव में कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट भी थी.
बंद के कारण रांची पुलिस हाई अलर्ट पर थी, लेकिन नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई. बुंडू-तमाड़ में नक्सली फिर से पकड़ बना रहे हैं, इस बात का अंदाजा 20 जनवरी को ही रांची पुलिस को हो गया था. उस दिन नक्सलियों ने बुंडू थाना क्षेत्र में पुलिस के दो एसपीओ प्रवीण भगत और जुगनू पातर की हत्या कर दी थी.
नवंबर 2014 में भी नक्सलियों ने दो एसपीओ मनहल स्वांसी व राजा लोहरा को मार डाला था. 20 जनवरी की घटना के बाद नक्सलियों ने बुंडू-तमाड़ व अड़की में पुलिस के एसपीओ को धमकी भी दी थी. नक्सली चंदन मानकी ने सभी एसपीओ से कहा था कि वह जनता के सामने सरेंडर कर दें. सभी को माफ कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें