21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी युवा मंच ने व्हील चेयर सौंपा

तसवीर : ट्रैक पर मारवाड़ी युवा मंच के नाम से है रांची : मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण द्वारा नुपुल तिर्की नायक को व्हील चेयर दिया गया. नुपुल पेड़ से गिरने के कारण अपाहिज हो गया है. वह बसिया का निवासी है. स्व संपत लाल और स्व सुशीला देवी गुलगुलिया की यादि में उनके पुत्र […]

तसवीर : ट्रैक पर मारवाड़ी युवा मंच के नाम से है रांची : मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण द्वारा नुपुल तिर्की नायक को व्हील चेयर दिया गया. नुपुल पेड़ से गिरने के कारण अपाहिज हो गया है. वह बसिया का निवासी है. स्व संपत लाल और स्व सुशीला देवी गुलगुलिया की यादि में उनके पुत्र अशोक गुलगुलिया ने व्हील चेयर सौंपा. साथ ही गुलगुलिया परिवार ने मंच को दो ऑक्सीजन सिलिंडर जनता की सेवा के लिए दिया. मुख्य अतिथि शाखा के संरक्षक और मंच के प्रांतीय उपाधीक्षक रोहित शारदा ने कहा कि गरमी को लेकर प्रदेश भर में अस्थायी अमृत धारा (प्याऊ ) लगाये गये हैं. चार मुख्य चौराहों और हटिया रेलवे स्टेशन पर भी प्याऊ लगाया जायेगा. अध्यक्ष सुरेश जैन ने कहा कि शीघ्र ही सुंदरगढ़ झोपड़पट्टी, बिरसा चौंक में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा. मौके पर बलवीर जैन, सुरेश बोथरा, राजीव केडिया, अशोक गुलगुलिया, विजय सुलतानिया, राजू खेतान, विजय चौधरी, अनिल सर्राफ, रोहन गुलगुलिया आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें