Advertisement
लोकायुक्त के पास हजार मामले हैं लंबित
रांची : लोकायुक्त के पास लगभग 1000 से अधिक मामले लंबित हैं. लोकायुक्त जस्टिस अमरेश्वर सहाय द्वारा लंबित मामलों के निष्पादन को प्राथमिकता दी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार विगत पांच वर्षो के दौरान लोकायुक्त कार्यालय में भ्रष्टाचार के साथ-साथ प्रशासनिक व वित्तीय गड़बड़ी से संबंधित शिकायतवाद लगातार दर्ज करायी गयी है. तीन […]
रांची : लोकायुक्त के पास लगभग 1000 से अधिक मामले लंबित हैं. लोकायुक्त जस्टिस अमरेश्वर सहाय द्वारा लंबित मामलों के निष्पादन को प्राथमिकता दी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार विगत पांच वर्षो के दौरान लोकायुक्त कार्यालय में भ्रष्टाचार के साथ-साथ प्रशासनिक व वित्तीय गड़बड़ी से संबंधित शिकायतवाद लगातार दर्ज करायी गयी है. तीन हजार से अधिक मामले दर्ज कराये गये. इसमें से अब तक 2154 से अधिक मामलों का निष्पादन किया गया.
अधिकतर मामले कार्मिक, प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पेयजल व स्वच्छता विभाग, कृषि, सहकारिता, मानव संसाधन विकास विभाग आदि से संबंधित था. इन मामलों में कई का निष्पादन हुआ.
स्वतंत्र जांच एजेंसी का अभाव
लोकायुक्त के पास आनेवाले मामलों की जांच के लिए स्वतंत्र जांचएजेंसी नहीं है. उसे जांच के लिए निगरानी व सीआइडी के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है. लोकायुक्त की अदालत द्वारा दोषी पाये जाने के बाद लोक सेवकों के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई के लिए राज्य सरकार के पास अनुशंसा भेजी जाती है. सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement