10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर अनुमंडल अस्पताल में खुलेगा जन औषधि केंद्र : अनंत कुमार

भाजपा ने मनाया जन कल्याण पर्व, बोले केंद्रीय रसायन व खाद्य मंत्री अनंत कुमार रांची : केंद्रीय रसायन व खाद्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि झारखंड के सभी अनुमंडल अस्पतालों नें जन औषधि केंद्र खोला जायेगा, जहां जेनेरिक दवाओं की बिक्री होगी. इसके लिए अस्पतालों को ढ़ाई-ढ़ाई लाख रुपये दिये जायेंगे. इसमें 500 से […]

भाजपा ने मनाया जन कल्याण पर्व, बोले केंद्रीय रसायन व खाद्य मंत्री अनंत कुमार
रांची : केंद्रीय रसायन व खाद्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि झारखंड के सभी अनुमंडल अस्पतालों नें जन औषधि केंद्र खोला जायेगा, जहां जेनेरिक दवाओं की बिक्री होगी. इसके लिए अस्पतालों को ढ़ाई-ढ़ाई लाख रुपये दिये
जायेंगे. इसमें 500 से अधिक दवाओं की बिक्री होगी. यह अन्य दवाओं से काफी सस्ती होंगी. श्री कुमार मंगलवार को रिम्स सभागार में केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर आयोजित जन कल्याण पर्व को संबोधित कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री चाहें तो, केंद्र की सरकार यहां आकर योजनाओं की स्वीकृति देने के लिए तैयार है. केंद्र के मंत्री धर्मेद्र प्रधान, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रकाश जावेडकर, सुरेश प्रभु रांची आयेंगे.
मंत्री श्री कुमार ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी के शासन काल में देश का जीडीपी आठ फीसदी था, वह कांग्रेस के शासन में घट कर चार फीसदी हो गया. आज फिर देश पटरी पर आने लगा है. लोगों में जो निराशा का माहौल था, खत्म होने वाला है. स्थिति बदल रही है. यूपीए शासन में हर दिन चार किलोमीटर एनएच बनता था, अब 12 किलोमीटर सड़क रोज बन रही है.
जन धन योजना, अटल पेंशन योजना से लोगों को राहत देने की कोशिश की गयी है. प्रधानमंत्री के विदेश प्रवास पर जबरदस्ती का हल्ला किया जा रहा है. 45 दिनों के विदेश प्रवास में पीएम ने सात लाख करोड़ रुपये का निवेश करवाया है. इससे 30 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी.
जनता में जगा आत्म विश्वास
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि आज देश में उत्साह और आत्म विश्वास का माहौल है. यूपीए सरकार से जनता त्रस्त हो गयी थी. देश को रचनात्मक काम से प्रधानमंत्री मोदी आगे ले जा रहे हैं. पूर्वी भारत में कई ऐसे काम हो रहे हैं, जिसका लाभ जल्द दिखेगा.
घोटाले से मिली मुक्ति
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद रवींद्र राय ने कहा कि यूपीए सरकार में हर ओर केवल घोटाले ही घोटाले था. 2012 से 2014 के दौरान कई घोटालों का परदाफाश हुआ. जनता असुरक्षित महसूस करने लगी थी. उस स्थिति से जनता को मोदी ने निकाला है. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री मनोज मिश्र ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें