14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, चार मरे, दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, 100 से अधिक घायल, जांच का आदेश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कौशांबी में टाटानगर से जम्मूतवी जा रही मूरी एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गये. इसमें झारखंड के हटिया की सीता (40) समेत चार लोगों की मौत हो गयी और 100 से अधिक घायल हुए. इनमें पलामू के कई यात्री शामिल हैं. दुर्घटना के कारण व्यस्त दिल्ली-हावड़ा रूट पर […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कौशांबी में टाटानगर से जम्मूतवी जा रही मूरी एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गये. इसमें झारखंड के हटिया की सीता (40) समेत चार लोगों की मौत हो गयी और 100 से अधिक घायल हुए. इनमें पलामू के कई यात्री शामिल हैं. दुर्घटना के कारण व्यस्त दिल्ली-हावड़ा रूट पर 170 यात्री ट्रेन और मालगाड़ी देर से चलीं. कई ट्रेनों के मार्ग बदलने पड़े. तीन ट्रेनें रद्द कर दी गयीं.
मुआवजे की घोषणा : फ्रांस की यात्रा पर गये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर पर मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा और सभी घायलों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था करने की घोषणा की.
एनसीआर के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय के अनुसार, ट्रेन संख्या 18109 इलाहाबाद से सटे जिले कौशांबी जिले के सिराथू व अटसराय रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार दिन में 1:47 बजे दुर्घटना का शिकार हो गयी.
दो जेनरल, चार स्लीपर और वातानुकूलित डिब्बे बी1, बी2, ए1 पटरी से उतर गये. एक बोगी खाई में गिर गयी. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में कई की स्थिति गंभीर है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
मृतकों में हटिया की महिला भी
1. सीता (40) हटिया, रांची 2. गोविंद कुमार राम (30, पिता सवाराम पलामू) 3. मोहिनी देवी (65), मीरापुर, इलाहाबाद 4. पहचान नहीं
हेल्पलाइन रांची : 2460488, 2461404, मुरी : 0652-2244444

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें