नयी दिल्ली. दिल्ली हाइकोर्ट ने एक उपन्यासकार द्वारा साहित्यिक चोरी का आरोप लगाने के बाद आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ के निर्माता, निर्देशक को नोटिस जारी किया है. उपन्यासकार ने फिल्मकारों पर 2013 में प्रकाशित अपनी हिंदी किताब ‘फरिश्ता’ के कुछ हिस्सों की साहित्यिक चोरी करने का आरोप लगाते हुए हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. न्यायमूर्ति नाजमी वजीरी ने निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और निर्माता-निर्देशक राज कुमार हिरानी, उनकी प्रोडक्शन कंपनियों और पटकथाकार अभिजात जोशी को नोटिस जारी कर उन्हें याचिका पर जवाब देने का निर्देश दिया है. याचिका में हाइकोर्ट से फिल्म के चीन में प्रदर्शन पर रोक लगाने का निर्देश देने की मांग की गयी है. न्यायाधीश ने कहा, ‘नोटिस जारी किया गया है. उन्हें (फिल्मकारों) चार हफ्ते में अपना जवाब देना होगा.’ उन्होंने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन पर रोक नहीं लगायी जा सकती ‘क्योंकि फिल्म दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है और ना तो इस अदालत ने ना ही किसी दूसरी अदालत ने कोई निषेध लगाया है.’ उपन्यासकार कपिल इसापुरी ने याचिका में फिल्मकारों पर ‘उपन्यास से चरित्रों, विचारों की अभिव्यक्ति, दृश्य (अनुक्रम) चुराने’ का आरोप लगाया है, जिसके बाद अदालत ने यह नोटिस जारी किया.
BREAKING NEWS
हाइकोर्ट ने साहित्यिक चोरी के आरोप को लेकर ‘पीके’ के निर्माताओं को नोटिस भेजा
नयी दिल्ली. दिल्ली हाइकोर्ट ने एक उपन्यासकार द्वारा साहित्यिक चोरी का आरोप लगाने के बाद आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ के निर्माता, निर्देशक को नोटिस जारी किया है. उपन्यासकार ने फिल्मकारों पर 2013 में प्रकाशित अपनी हिंदी किताब ‘फरिश्ता’ के कुछ हिस्सों की साहित्यिक चोरी करने का आरोप लगाते हुए हाइकोर्ट में याचिका दायर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement