यातायात जाम से मिलेगी मुक्ति एजेंसियां, नयी दिल्लीराजधानी दिल्ली को यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 16 लेन की सड़क बनाने का प्रस्ताव है. यह दिल्ली को गाजियाबाद व नोएडा से जोड़ेगी. इस पर 5,000 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी को पड़ोसी कस्बों से सिग्नल मुक्त संपर्क उपलब्ध कराने के लिए 6,000 करोड़ रुपये के निवेश से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बनाने भी योजना है. उत्तर प्रदेश में डासना तक एनएच-24 को चौड़ा कर 16 लेन का करने की योजना पर तीन माह में काम शुरू होगा. यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पैकेज का हिस्सा है. एक सूत्र ने कहा कि इस परियोजना के जुलाई, 2018 तक पूरा होने की उम्मीद है.”हम एनएच-24 पर 16 लेन का राजमार्ग बनाने जा रहे हैं. यह आइटीओ के पास से डासना तक होगा. इससे दिल्ली में यातायात जाम को कम किया जा सकेगा. यह राजमार्ग अक्षरधाम मंदिर से होकर जायेगा. इस परियोजना पर तीन महीने में काम शुरू होगा. इस परियोजना पर 4,000 से 5,000 करड़ रुपये की लागत आयेगी. इस 16 लेन की परियोजना में छह लेन का एक्सप्रेस-वे भी होगा. नितिन गडकरी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री
BREAKING NEWS
दिल्ली में बनेगी 16 लेन की सड़क
यातायात जाम से मिलेगी मुक्ति एजेंसियां, नयी दिल्लीराजधानी दिल्ली को यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 16 लेन की सड़क बनाने का प्रस्ताव है. यह दिल्ली को गाजियाबाद व नोएडा से जोड़ेगी. इस पर 5,000 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसके अलावा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement