रांची: झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष मणिशंकर ने शनिवार को अस्पतालों में बायो मेडिकल बेस्ट के रख-रखाव की जांच की. निरीक्षण में पाया गया कि सेवा सदन में मेडिकल वेस्ट का सही से रखरखाव नहीं हो रहा है. शाम चार बजे पहुंची टीम ने बायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन के लिए लगे इंसीनिरेटर का निरीक्षण किया.
मशीन के पूरी तरह कार्य नहीं करने पर उन्होंने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि रिम्स परिसर में नयी इंसीनिरेटर बन कर तैयार है. इसकी क्षमता प्रति घंटा 100 किलो मेडिकल वेस्ट निष्पादन की है.
राज्य के जिलों में मेडिकल वेस्ट के निष्पादन के लिए इनसीनिरेटर की कमी है. इसे शीघ्र पूरा किया जायेगा. निरीक्षण टीम में पर्यावरण अभियंता सुधीर कुमार एवं दिलीप कुमारमौजूद थे.