21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलगांव के पास ट्रक चालकों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

रांची : खेलगांव मोड़ के पास स्थानीय लोगों और ट्रक चालकों ने गुरुवार की रात करीब आठ बजे जम कर हंगामा किया. लोग वहां मौजूद ट्रैफिक सिपाही त्रिपुरारी सिंह पर ट्रक चालक पुरेंद्र सिंह से 10 हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगा रहे थे. नाराज लोगों ने इस दौरान सड़क जाम कर प्रदर्शन भी […]

रांची : खेलगांव मोड़ के पास स्थानीय लोगों और ट्रक चालकों ने गुरुवार की रात करीब आठ बजे जम कर हंगामा किया. लोग वहां मौजूद ट्रैफिक सिपाही त्रिपुरारी सिंह पर ट्रक चालक पुरेंद्र सिंह से 10 हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगा रहे थे. नाराज लोगों ने इस दौरान सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पोस्ट प्रभारी ललन सिंह वहां पहुंचे.
बाद में उन्होंने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दी. सूचना मिलने पर सदर पुलिस भी वहां पहुंची. बाद में पुलिस ने ट्रक चालक और स्थानीय लोगों को सिपाही पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और जाम हटवाया.
स्थानीय लोगों के अनुसार चालक पुरेंद्र सिंह ट्रक पर सीमेंट लोड कर नामकुम खेलगांव मोड़ पहुंचा था. उसे हजारीबाग रूट पर जाना था, लेकिन वह गलती से नो इंट्री जोन में घुस गया. इस कारण सिपाही से ट्रक रोका और ट्रक चालक से भिड़ गया. घटना में ट्रक के चालक को मामूली चोट भी लगी है.
घटना के संबंध में ट्रैफिक एसपी ने बताया कि पुरेंद्र को चोट त्रिपुरारी सिंह के नाखून से खरोंच लगने की वजह से हुई है. चालक के साथ मारपीट नहीं की गयी है. सिपाही पर चालक से मारपीट कर 10 हजार रुपये और लाइसेंस छीनने का गलत आरोप लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें