17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों व पुलिस में मुठभेड़, हथियार बरामद

ऑपरेशन नेपच्यून स्पेयर-32 के तहत गुमला के पालकोट में घेराबंदी रांची/गुमला : पालकोट थाना के बिलिंगबीरा जीतियाटोली गांव में बुधवार को पुलिस व भाकपा माओवादी के बीच तीन घंटे तक मुठभेड़ हुई. दोपहर बाद करीब तीन बजे से छह बजे तक दोनों ओर से कई चक्र गोलियां चली. पुलिस के अनुसार इस ऑपरेशन का नाम […]

ऑपरेशन नेपच्यून स्पेयर-32 के तहत गुमला के पालकोट में घेराबंदी
रांची/गुमला : पालकोट थाना के बिलिंगबीरा जीतियाटोली गांव में बुधवार को पुलिस व भाकपा माओवादी के बीच तीन घंटे तक मुठभेड़ हुई. दोपहर बाद करीब तीन बजे से छह बजे तक दोनों ओर से कई चक्र गोलियां चली. पुलिस के अनुसार इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन नेपच्यून स्पेयर-32 रखा गया है.
पुलिस के अनुसार इसी तर्ज पर आतंकी ओसामा बीन लादेन के विरुद्ध ऑपरेशन चलाया गया था. हालांकि मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हार्डकोर नक्सली खुदी मुंडा व तिलकमैन उर्फ दीपक साहू अपने दस्ते के साथ बच निकला है. पुलिस अभी भी उसी इलाके में जमी हुई है. इलाके में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिलिंगबीरा जीतियाटोली के समीप भाकपा माओवादी के नक्सली जुटे हुए हैं. सूचना पर एसपी भीमसेन टूटी के निर्देश पर एएसपी पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया.
इसमें पालकोट, रायडीह थाने की पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर व जैप के जवान शामिल थे.
पुलिस सुबह पांच बजे ही माओवादियों की टोह में जंगल में घुस गयी थी. बाद में घेराबंदी की गयी. उसके बाद दोपहर बाद नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ से पहले आसपास के गांवों के लोगों को घर में दरवाजा बंद कर देने को कहा गया. शुरू में एक घंटे तक दोनों ओर से गोलियां चली. चार बजे के बाद रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. छह बजे गोली चलना बंद हो गया.
लंबे समय से जमे थे माओवादी
गुमला व सिमडेगा जिला के बॉर्डर इलाके में खुंदी मुंडा व तिलकमैन अपने दस्ते के साथ लंबे समय से जमे हुए थे. इस क्षेत्र में ये लोग संगठन विस्तार भी कर रहे थे. यही दस्ता पूरे इलाके में भ्रमण कर रहा था. यहां तक कि छत्तीसगढ़ राज्य में भी ये लोग घुस रहे थे. पुलिस को लगातार इसकी सूचना मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने बुधवार को घेराबंदी का प्रयास किया.
क्या-क्या हुआ बरामद
घटनास्थल से 7.62 एसएलआर राइफल, 75 गोली, हैंड ग्रेनेड, नक्सली वरदी व नक्सली साहित्य बरामद किये गये हैं
पालकोट के जीतियाटोली में पुलिस के साथ माओवादियों की मुठभेड़ हुई है. कुछ सामान बरामद हुए हैं. पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है.
भीमसेन टूटी, एसपी, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें