रांची : मशहूर गायक मीका सिंह 10 मई की शाम भगवान बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में टैलेंट हंट के विजेता के साथ लाइव परफॉर्म करेंगे. यह म्यूजिक कंन्सर्ट कार्यक्रम शाम सात बजे शुरू होगा.
आइडिया रॉक्स इंडिया की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों में अच्छी आवाज, अच्छे प्रदर्शन व एक्स फैक्टर की तलाश की जा रही है. इस चयन प्रक्रिया में शंकर, एहसान, लॉय व मीका सिंह शामिल हैं. टॉप पांच फाइनलिस्ट में से विजेता का चयन किया जायेगा.