Advertisement
आज से लोग ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करा सकेंगे
पुलिस मुख्यालय में मुख्यमंत्री करेंगे उदघाटन रांची : झारखंड के लोग 20 मई से ऑनलाइन एफआइआर दर्ज कर सकते हैं. राज्य सरकार यह सेवा शुरू करने जा रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास 20 मई को सुबह 9.30 बजे पुलिस मुख्यालय में इसका उदघाटन करेंगे. सीएम हाइवे पेट्रोलिंग, पीसीआर सिटी, रांची के लिए एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल […]
पुलिस मुख्यालय में मुख्यमंत्री करेंगे उदघाटन
रांची : झारखंड के लोग 20 मई से ऑनलाइन एफआइआर दर्ज कर सकते हैं. राज्य सरकार यह सेवा शुरू करने जा रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास 20 मई को सुबह 9.30 बजे पुलिस मुख्यालय में इसका उदघाटन करेंगे. सीएम हाइवे पेट्रोलिंग, पीसीआर सिटी, रांची के लिए एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल असिस्टेंस (आरमर) योजना भी शुरू करेंगे.
20 मई से ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करने की सुविधा आरंभ हो जायेगी. किसी भी प्रकार के अपराध होने की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति कहीं से भी ऑनलाइन एफआइआर दर्ज कर सकेगा और उन्हें इसका नंबर भी मिलेगा. हालांकि ऑनलाइन आवेदनों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की जायेगी.
उसे एक शिकायत मान कर पुलिस जांच करेगी. जांच के दौरान पुलिस शिकायत करने वाले से संपर्क कर उनका लिखित आवेदन भी लेगी. शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई है, इसकी सूचना भी समय-समय पर संबंधित व्यक्ति को दी जायेगी.
कोई भी व्यक्ति प्रज्ञा सेंटर में जाकर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकता है. आधार कार्ड का नंबर दर्ज करने पर शिकायतकर्ता के फार्म में संबंधित डिटेल खुद दर्ज हो जायेगा.
राज्य सरकार हाइवे पैट्रोलिंग भी शुरू करने जा रही है. हाइवे में लूट की घटना पर इससे लगाम लग सकेगी. बताया गया कि टाटा स्टील द्वारा सीएसआर के तहत वाहन दिये गये हैं. इन वाहनों का पेट्रोलिंग में इस्तेमाल होगा. वहीं सिटी के लिए पीसीआर सिटी योजना आरंभ हो रही है.
शहरों में जगह-जगह पुलिस की पेट्रोलिंग होगी. रांची के लिए एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल असिस्टेंस (आरमर) सेवा शुरू की जा रही है. दुर्घटना होने की स्थिति में तत्काल घायल को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की योजना पर काम होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement