21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लोगों ने किया नामांकन

रांची: रांची विवि सीनेट में शिक्षक व कर्मचारी प्रतिनिधि चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने के पहले दिन शुक्रवार को विवि मुख्यालय में दो कर्मचारियों व एक शिक्षिका ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें डोरंडा कॉलेज के कर्मचारी केएन भगत व विवि मुख्यालय के कर्मचारी बसंत कच्छप व शिक्षिका डॉ सुधा उपाध्याय शामिल हैं. इन […]

रांची: रांची विवि सीनेट में शिक्षक व कर्मचारी प्रतिनिधि चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने के पहले दिन शुक्रवार को विवि मुख्यालय में दो कर्मचारियों व एक शिक्षिका ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें डोरंडा कॉलेज के कर्मचारी केएन भगत व विवि मुख्यालय के कर्मचारी बसंत कच्छप व शिक्षिका डॉ सुधा उपाध्याय शामिल हैं. इन दोनों ने अलग-अलग प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज व डीएसडब्ल्यू डॉ एससी गुप्ता के समक्ष नामांकन पत्र भरा. इस दौरान कई कर्मचारी भी इनके साथ थे. रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी ने विवि एक्ट के मुताबिक नामांकन पत्र भरवाने की जिम्मेवारी प्रॉक्टर को दी है. प्रॉक्टर रूम में सेल बनाया गया है. इसमें डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार, डॉ सुखी उरांव, असिस्टेंट रजिस्ट्रार मोहनलाल साहू सहित डॉ बीके सिन्हा व अन्य को रखा गया है.

नौ शिक्षकों व पांच कर्मचारियों ने लिया नामांकन पत्र : विवि मुख्यालय व अंगीभूत कॉलेज में पहले दिन कुल आठ शिक्षकों ने नामांकन पत्र लिया. इनमें स्नातकोत्तर गणित विभाग के डॉ एनके अग्रवाल, रसायनशास्त्र विभाग के डॉ हरिओम पांडेय, कॉमर्स विभाग के डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, हिंदी विभाग के डॉ मिथिलेश, योगदा सत्संग कॉलेज के डॉ आरपी गोप, मौलाना आजाद कॉलेज के डॉ केके सिंह व संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज के डॉ रविभूषण साहु शामिल हैं. अंगीभूत कॉलेज अंतर्गत रांची कॉलेज में डॉ एलके कुंदन ने नामांकन पत्र लिया.

जबकि रांची वीमेंस कॉलेज से डॉ सुधा उपाध्याय ने नामांकन पत्र भरा. इसके अलावा कुल सात कर्मचारियों में से दो ने नामांकन दाखिल किया. पांच कर्मचारियों में विवि मुख्यालय के ए बारी, सुभाष भगत, मारवाड़ी कॉलेज के पवन राम जेडिया, मांडर कॉलेज के बासिद अंसारी व पीपीके कॉलेज बुंडू के प्रणव कुमार पांडेय ने नामांकनपत्र लिया.

1068 कर्मचारी हैं वोटर : इस चुनाव में पीजी, विवि मुख्यालय व 15 अंगीभूत कॉलेज व स्थायी संबद्धता प्राप्त संस्थान के कर्मचारी वोटर हैं. अल्पसंख्यक, संबद्ध कॉलेजों के कर्मचारियों को विवि एक्ट का हवाला देते हुए शामिल नहीं किया गया है. कर्मचारी वर्ग में कुल 1068 वोटर हैं.

967 शिक्षक हैं वोटर : शिक्षक वर्ग में 967 वोटर हैं. 15 में से आठ अंगीभूत कॉलेजों में कुल 426 वोटर हैं. इनमें रांची कॉलेज में 105, रांची वीमेंस कॉलेज में 101, डोरंडा कॉलेज में 51, मारवाड़ी कॉलेज में 77, बिरसा कॉलेज खूंटी में 24, सिमडेगा कॉलेज में 23, कोओ कॉलेज गुमला में 25 और बीएस कॉलेज लोहरदगा में 20 वोटर हैं. साइंस व कॉमर्स फेकल्टी (सी वन) में कुल 49 वोटर और सोशल साइंस व ह्यूमनिटिज फेकल्टी (सी टू) में कुल 92 वोटर हैं. संबद्ध कॉलेजों व संस्थानों में 400 वोटर हैं.

सात अंगीभूत कॉलेज के शिक्षक इस चुनाव में
शामिल नहीं होंगे : रांची विवि एक्ट के मुताबिक इस बार के चुनाव में कुल 15 अंगीभूत कॉलेजों में सात अंगीभूत कॉलेज इस बार के चुनाव में शामिल नहीं होंगे. इन कॉलेजों के शिक्षक तीन वर्ष बाद होनेवाले चुनाव में शामिल हो सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें