14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी प्लांट अस्पताल का होगा जीर्णोद्धार

रांची : एचइसी प्लांट अस्पताल के दिन अब एक बार फिर बहुरेंगे. प्लांट अस्पताल के जीर्णोद्धार का कार्य एस रीजनल कंस्ट्रक्शन एंड कंपनी को दिया गया है. सलाहकार डॉ केके कदम ने बताया कि कंपनी चरणबद्ध तरीके से अस्पताल का जीर्णोद्धार करेगी. प्रथम फेज में आकस्मिक विभाग को दुरुस्त किया जायेगा. इसमें रंग-रोगन, बिजली, शौचालय […]

रांची : एचइसी प्लांट अस्पताल के दिन अब एक बार फिर बहुरेंगे. प्लांट अस्पताल के जीर्णोद्धार का कार्य एस रीजनल कंस्ट्रक्शन एंड कंपनी को दिया गया है. सलाहकार डॉ केके कदम ने बताया कि कंपनी चरणबद्ध तरीके से अस्पताल का जीर्णोद्धार करेगी.
प्रथम फेज में आकस्मिक विभाग को दुरुस्त किया जायेगा. इसमें रंग-रोगन, बिजली, शौचालय आदि का कार्य होगा. इसके लिए कंपनी को 70 लाख रुपये दिये जायेंगे. श्री कदम ने बताया कि कंपनी को उक्त कार्य डेढ़ माह में पूरे करने होंगे. कार्य की प्रगति और गुणवत्ता को देखते हुए कंपनी को आगे का कार्य दिया जायेगा.
जीर्णोद्धार कार्य के शुभारंभ के अवसर पर डॉ कदम के अलावा डॉ एमबी सिन्हा, डॉ शांति, डॉ नीतू सिन्हा, डॉ अनुलेखा मुखर्जी, डॉ सीएन मुखर्जी, डॉ तरुण पान, बीबी मिश्र आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें