Advertisement
अपने मकसद में सफल नहीं हो सका बीएयू
रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का 35 साल में ही हाल-बेहाल हो गया है. विश्वविद्यालय की स्थापना 26 जून 1981 को हुई थी. इससे पहले यहां कृषि व पशुपालन महाविद्यालय का संचालन होता था. पूसा (बिहार) स्थित राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय से डिग्री दी जाती थी. डॉ कार्तिक उरांव के प्रयास से आदिवासी बहुल इस इलाके […]
रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का 35 साल में ही हाल-बेहाल हो गया है. विश्वविद्यालय की स्थापना 26 जून 1981 को हुई थी. इससे पहले यहां कृषि व पशुपालन महाविद्यालय का संचालन होता था.
पूसा (बिहार) स्थित राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय से डिग्री दी जाती थी. डॉ कार्तिक उरांव के प्रयास से आदिवासी बहुल इस इलाके में विश्वविद्यालय की स्थापना तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने की थी. अब यह राज्य का एक मात्र कृषि विश्वविद्यालय है. राज्य के स्थापना काल के समय से ही इसकी व्यवस्था पूरी तरह चरमरायी हुई है.
संस्थान में चल रहे कोर्स में नामांकन में छात्रों की रुचि नहीं है. रांची वेटनरी कॉलेज के स्नातक कोर्स में पिछले दो साल से नामांकन नहीं हो रहा है. इसके कई कारण हैं.
अनुसंधान के क्षेत्र में भी ऐसी उपलब्धि नहीं है, जिसका जिक्र हो. राज्य सरकार के साथ विश्वविद्यालय का बेहतर तालमेल नहीं है. विश्वविद्यालय में तैयार खाद-बीज राज्य सरकार नहीं खरीदती है. प्रचार-प्रसार और किसानों को तकनीकी रूप से समृद्ध करने में भी राज्य सरकार के साथ तालमेल नहीं है.
नौकरी नहीं मिल रही है यहां के विद्यार्थियों को
यहां पढ़नेवाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार के विभागों में नौकरी नहीं मिल रही है. वानिकी संकाय के एक भी बैच को सरकारी नौकरी नहीं मिली है. अब तो सीट से कम एडमिशन होता है. कृषि संकाय में 50, वानिकी संकाय में 26 तथा पशु चिकित्सा संकाय में 40 सीटों पर नामांकन होता है. नामांकन के दूसरे साल में यह संख्या घट जाती है. कई विद्यार्थी बीच में ही पढ़ाई छोड़ कर चले जाते हैं.
दीक्षांत समारोह आज
बीएयू का पांचवां दीक्षांत समारोह मंगलवार को होने जा रहा है. इसमें देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भी मौजूद रहेंगे. समारोह में हरित क्रांति के जनक डॉ एमएस स्वामीनाथन ने आने पर सहमति जतायी थी.
स्वास्थ्य कारणों से डॉ स्वामीनाथन नहीं आ रहे हैं. डॉ स्वामीनाथन को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि दी जानी थी. इसमें 424 विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी. इसमें राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement