Advertisement
कार्रवाई. नगर निगम का जांच अभियान शुरू सभी ने कर रखा है अतिक्रमण, नोटिस
रांची: हाइकोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को नगर निगम के अधिकारी रोड वाइडनिंग (सड़क किनारे) की जमीन की जांच के लिए मेन रोड में निकले. जांच में जो मिला, उसे देख अधिकारी भी हैरत रह गये. कहीं-कहीं पर रोड वाइडनिंग की जमीन में पांच से छह फिट तक निर्माण पाया गया, तो कहीं पर […]
रांची: हाइकोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को नगर निगम के अधिकारी रोड वाइडनिंग (सड़क किनारे) की जमीन की जांच के लिए मेन रोड में निकले. जांच में जो मिला, उसे देख अधिकारी भी हैरत रह गये. कहीं-कहीं पर रोड वाइडनिंग की जमीन में पांच से छह फिट तक निर्माण पाया गया, तो कहीं पर बाउंड्री वाल बना कर निजी उपयोग में लाया जा रहा है. निगम के अभियंताओं द्वारा मापी के साथ-साथ उन स्थलों की मार्किग भी की गयी.
भवन मालिकों को नोटिस भी दिया गया कि जमीन को अतिक्रमण मुक्त करें, अन्यथा कार्रवाई होगी. टीम में निगम के कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, टाउन प्लानर घनश्याम अग्रवाल, सहायक अभियंता सुशील कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, विवेक कुमार, मनिश्वर हेंब्रम व अन्य थे.
जांच टीम को कहां क्या मिला निजी पार्किग बना दी
मेन रोड स्थित होराइजन होंडा परिसर की जांच में पाया गया कि भवन मालिक द्वारा रोड वाइडनिंग के लिए छोड़ी गयी जमीन में से 2.72 मीटर भूमि को पार्किग स्थल में तब्दील कर दिया गया है. कायदे से इस जमीन पर कोई भी वाहन पार्क कर सकता था, परंतु यहां पर सिर्फ शो रूम के कर्मचारी ही वाहन पार्क करते थे. निगम की टीम ने भवन मालिक को नोटिस जारी कर पार्किग स्थल को ट्रांसफर करने का निर्देश दिया.
कर रहे निजी उपयोग भी
मेन रोड स्थित सीएन टावर की जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि रोड वाइडनिंग के लिए छोड़े गये एक मीटर से अधिक एरिया में ग्रिल लगा कर निजी काम में उपयोग किया जा रहा है. टीम ने इस दौरान भवन मालिक को नोटिस दिया कि ग्रिल को स्वेच्छा से उखड़वा ले.
रैंप बनाया
टीम ने मेन रोड स्थित ब्लैक बेरी शोरूम की रोड वाइडनिंग के लिए छोड़ी गयी जमीन की भी जांच की. जांच में पाया गया कि शो रूम द्वारा छोड़ी गयी 1.62 मीटर रोड वाइडनिंग की भूमि पर रैंप बना दिया गया है. टीम ने भवन मालिक को नोटिस जारी कर रैंप को मुक्त करने का निर्देश दिया.
चल रहा आइसक्रीम पार्लर
टीम ने मेन रोड स्थित हाइ स्ट्रीट मॉल के लिए तय रोड वाइडनिंग की जमीन के पांच मीटर हिस्से में रैंप बना दिया गया है. इसके अलावा टिकट काउंटर व आइसक्रीम पार्लर भी चलाया जा रहा है. टीम ने इस दौरान मापी कर रोड वाइडनिंग के लिए चिह्न्ति भूमि पर लाल रंग से मार्किग कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया.
फ्रंट सेटबैक नहीं छोड़ा
टीम ने मेन रोड स्थित वी-मार्ट के समक्ष रोड वाइडनिंग की भूमि तो छोड़ी गयी है परंतु भवन निर्माण के दौरान फ्रंट सेट बैक को छोड़ा ही नहीं गया है. टीम ने संबंधित भवन को भी नोटिस देने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement