बेटे का जन्म 17 जून 2014 को हुआ है. इधर, जितेंद्र के अविवाहित बड़े भाई कृष्ण ने भी उस पर बुरी नजर डालनी शुरू कर दी थी. अब वह ‘मां’ के पास कुछ शांति महसूस कर रही है. पर जितेंद्र और आयशा का खौफ अब भी उसके चेहरे पर नजर आता है. संजना ने कहा कि वह न्याय चाहती है. पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे. ऐसी घटना फिर किसी के साथ न हो.
Advertisement
सहेली ने ही 50 हजार रुपये में बेच दिया
रांची. कडरू की 22 वर्षीय संजना कुजूर (बदला हुआ नाम) को उसकी ही सहेली आयशा खान (बदला हुआ नाम) ने उत्तर प्रदेश के भूमिया निवासी जितेंद्र चौहान को 50,000 रुपये में बेच दिया था. कडरू की रहनेवाली आयशा का विवाह उत्तर प्रदेश में हुआ है और वह संजना को देवबंद घुमाने के लिये ले गयी […]
रांची. कडरू की 22 वर्षीय संजना कुजूर (बदला हुआ नाम) को उसकी ही सहेली आयशा खान (बदला हुआ नाम) ने उत्तर प्रदेश के भूमिया निवासी जितेंद्र चौहान को 50,000 रुपये में बेच दिया था. कडरू की रहनेवाली आयशा का विवाह उत्तर प्रदेश में हुआ है और वह संजना को देवबंद घुमाने के लिये ले गयी थी. घटना 2013 की है. उसे खरीदने वाले कांदले (शामली) के जितेंद्र ने उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाया, जिससे आज उसका एक बच्च है. वहां उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया जाता था. किसी तरह बच्चे के साथ भाग कर लौटी संजना ने शनिवार को आपबीती सुनायी.
‘पति’ के बड़े भाई की भी थी बुरी नजर : संजना ने बताया कि वह मूलत: मुड़मा के बड़गड़ी की रहने वाली है. माता-पिता की मृत्यु के बाद वह दूर की एक रिश्तेदार संध्या टोप्पो के पास कडरू में रहने लगी. उसने कडरू के राजकीयकृत मध्य विद्यालय में पांचवीं तक पढ़ायी की है. यहीं उसकी आयशा से मुलाकात हुई. जितेंद्र के परिवार के पास तीस बीघा जमीन है. गाय-भैंसें भी हैं. जितेंद्र ने उससे कभी भी विवाह नहीं किया, पर उससे एक बेटा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement