इनमें फेरबदल संभव है. विभाग में चिकित्सकों के 558 व विशेषज्ञ चिकित्सकों के 687 पदों पर नियुक्ति होनी है. वहीं 217 पद डेंटिस्ट के भी हैं. चिकित्सकों व डेंटिस्ट की नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग के जरिये होनी है. वहीं ए-ग्रेड नर्स, फार्मासिस्ट व लैब टेक्निशियन के पदों पर नियुक्ति का काम कर्मचारी चयन आयोग करेगा.
Advertisement
नियुक्ति संबंधी सात नियमावली तैयार
रांची: स्वास्थ्य विभाग में होने वाली नियुक्तियों को लेकर नियमावली बनायी जा रही है. विभाग ने अब तक सात नियमावली तैयार कर ली है. इनमें एमपीडबल्यू, लैब टेक्निशियन, नर्सिग, नेत्र सहायक व फार्मासिस्ट सहित नन मेडिकल असिस्टेंट व मलेरिया कर्मचारियों ( अवर तथा गैर अवर) की नियुक्ति संबंधी नियमावली शामिल हैं. गौरतलब है कि विभाग […]
रांची: स्वास्थ्य विभाग में होने वाली नियुक्तियों को लेकर नियमावली बनायी जा रही है. विभाग ने अब तक सात नियमावली तैयार कर ली है. इनमें एमपीडबल्यू, लैब टेक्निशियन, नर्सिग, नेत्र सहायक व फार्मासिस्ट सहित नन मेडिकल असिस्टेंट व मलेरिया कर्मचारियों ( अवर तथा गैर अवर) की नियुक्ति संबंधी नियमावली शामिल हैं. गौरतलब है कि विभाग में करीब 10 हजार नियुक्तियां होनी है. दरअसल स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 1950 के बाद से कोई पद सृजित नहीं किया गया था.
झारखंड में विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद तो सृजित किये गये, पर नियमावली के अभाव में नियुक्ति नहीं हो सकी थी. जिन पदों पर नियुक्ति होनी है, इनमें एनआरएचएम के 3024 पदों सहित चिकित्सकों, विशेषज्ञ चिकित्सकों, डेंटिस्ट, ए-ग्रेड नर्स व फार्मासिस्ट तथा अन्य संवर्ग के लगभग 10 हजार पद शामिल हैं.
स्वास्थ्य विभाग की रिक्तियां
एनआरएचएम : 3024 पद
चिकित्सक : 558
विशेषज्ञ चिकित्सक : 687
दंत चिकित्सक : 217
ए-ग्रेड नर्स : 353
फार्मासिस्ट : 154
एक्स-रे टेक्निशियन : 37
लैब टेक्निशियन : 131
जिलों में एएनएम : 963
एलएचबी : 160
मिडवाइफरी : 45
हाउस कीपर : 11
स्वच्छता निरीक्षक : 176
ड्रेसर : 176
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement