रांची: रियल इस्टेट की कंपनी इस्टर्न इस्टेट की रांची में ओएना के पास बन रही डायमंड सिटी व ग्रीन वैली प्रोजेक्ट में बुकिंग तेज हो गयी है. इंडियन ओवरसीज बैंक के क्लास वन अफसरों ने डायमंड सिटी प्रोजेक्ट में अब तक करीब 200 फ्लैट व ग्रीन वैली प्रोजेक्ट में करीब 300 फ्लैटों की बुकिंग करायी है. गौरतलब है कि रांची में अपोलो के पीछे ओएना के 22 एकड़ में डायमंड सिटी प्रोजेक्ट इंडियन ओवरसीज बैंक के सहयोग से डेवलप किया जा रहा है. इसमें करीब 1800 फ्लैट बनेंगे जो वर्ष 2016-17 तक बन कर तैयार होंगे.
मुजफ्फरपुर-पटना हाइवे पर आइओबी सैटेलाइट सिटी : कंपनी के सीएमडी संजीव कुमार ने विशेष बातचीत में बताया कि इस्टर्न इस्टेट मुजफ्फरपुर-पटना हाइवे पर तुरकी के समीप 55 एकड़ में टाउनशिप डेवलप कर आइओबी सैटेलाइट सिटी बन रही है. इसमें 600 से अधिक बंगले बनेंगे, जिनमें 150 की बुकिंग इंडियन ओवरसीज बैंक ने पहले ही करा रखी है. इसके अलावा भुवनेश्वर-कटक एनएच पांच पर 700 फ्लैट की टाउनशिप आइओबी बैंक के साथ मिल कर बनायी जा रही है.
पुरी-भुवनेश्वर रोड पर एनआरआइ फार्म हाउस
उन्होंने बताया कि पुरी-भुवनेश्वर रोड पर सैकड़ों एकड़ में एनआरआइ फार्म हाउस बनाने का भी प्रस्ताव है. हर फॉर्म हाउस को डेढ़ एकड़ प्लॉट में विकसित किया जायेगा. यह जगह पुरी अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा से डेढ़ किमी की दूरी पर है. गायक पंकज उधास कंपनी के ब्रांड एंबेसडर बने हैं.
बिहटा में मात्र नौ लाख में बंगला
उन्होंने बताया कि बिहटा में मात्र नौ लाख रु पये में 1400 स्क्वायर फीट का बंगला उपलब्ध कराया जा रहा है.