इसके बाद डोरंडा इंस्पेक्टर मामले की जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना में शामिल अपराधियों के बारे में सुराग लगाने के लिए बैंक के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सीसीटीवी फुटेज और अनुरंजन सिंह द्वारा बताया गया हुलिया के आधार बैंक के अंदर घुसे दो लोगों पर पुलिस ने लूट की घटना में शामिल होने पर संदेह जाहिर किया है. पुलिस दोनों युवकों का नाम और पते का सत्यापन कर रही है. घटना को लेकर विकास नगर निवासी अनुरंजन सिंह की लिखित शिकायत पर तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Advertisement
डोरंडा एसबीआइ के पास थी पुलिस की गश्ती पार्टी, इसके बावजूद व्यवसायी से चार लाख की लूट
रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के एसबीआइ मेन ब्रांच और खुखरी पेट्रोल पंप के बीच बाइक सवार अपराधी पुलिस की गश्ती पार्टी के सामने ही व्यवसायी अनुरंजन सिंह से चार लाख रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये. घटना शुक्रवार को दिन के करीब 12.30 बजे घटी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक […]
रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के एसबीआइ मेन ब्रांच और खुखरी पेट्रोल पंप के बीच बाइक सवार अपराधी पुलिस की गश्ती पार्टी के सामने ही व्यवसायी अनुरंजन सिंह से चार लाख रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये. घटना शुक्रवार को दिन के करीब 12.30 बजे घटी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दो अपराधी राजेंद्र चौक की ओर भाग निकले. लूट की घटना के बाद भुक्तभोगी अनुरंजन सिंह डोरंडा थाना पहुंचे, तब इसकी जानकारी पुलिस को मिली.
बैंक से निकलते ही दोनों संदिग्ध करने लगे थे पीछा
अनुरंजन सिंह ने पुलिस को बताया है कि वह कर्मचारियों को वेतन देने के लिए रुपये की निकासी करने दिन के लगभग 11.30 बजे बैंक पहुंचे थे. उनके साथ उनका कार चालक भी साथ था. वह कार लेकर खुखरी पेट्रोल के समीप खड़ा था. जब अनुरंजन सिंह बैंक के अंदर रुपये निकालने घुसे, तब दो अन्य व्यक्ति भी बैंक पहुंचे. करीब 12.30 बजे अनुरंजन सिंह चार लाख रुपये बैग में लेकर बाहर निकले, तो बैंक के अंदर पहुंचे दोनों संदिग्ध भी उनके पीछे-पीछे आने लगे, लेकिन अनुरंजन सिंह ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इसी बीच बाइक पर सवार दो युवकों ने अनुरंजन सिंह को पीछे से धक्का दिया और हाथ से बैग छीन कर भाग निकले. बैग में नकद रुपये के अलावा अन्य सामान थे.
घटना से एक मिनट पहले पुलिस की गश्ती जीप वहां से निकल चुकी थी. घटना के बाद व्यवसायी ने शोर भी नहीं मचाया था. बैंक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों पर संदेह जाहिर किया गया है. दोनों युवकों का नाम और पते के बारे में सत्यापन किया जा रहा है. जांच जारी है.
इंद्रमणि चौधरी
डोरंडा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement