कुलपति के आदेश पर कुलसचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि स्नातक पार्ट थ्री 2015 परीक्षा का मूल्यांकन कार्य आठ मई 2015 से आरंभ है. विवि में 20 मई 2015 से ग्रीष्मावकाश हो रहा है. ग्रीष्मावकाश में स्नातक पार्ट टू की परीक्षा और मूल्यांकन कार्य होना है.
इसलिए सभी स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्षों व महाविद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देश दिया गया है कि इस अवधि में शिक्षकों को मुख्यालय में ही रहने का निर्देश दें, ताकि मूल्यांकन कार्य बाधित नहीं हो. आदेश में कहा गया है कि जिन शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य व परीक्षा कार्य के लिए रोका जायेगा, उन्हें परिनियमानुसार अजिर्त अवकाश की सुविधा प्राप्त होगी. मालूम हो कि स्नातक पार्ट थ्री की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन में चल रहा है, जबकि स्नातक पार्ट टू की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन गोस्सनर कॉलेज व निर्मला कॉलेज में चलेगा.