Advertisement
रिम्स के हॉस्टल में मारपीट
निदेशक ने लगायी छात्रों को फटकार रांची : रिम्स के हॉस्टल नंबर तीन के गेट पर बुधवार की देर रात नशे में आठ छात्रों ने आपस में मारपीट की. एक छात्र के बाइक का लॉक भी तोड़ दिया. देर रात तक उनके बीच विवाद होता रहा. सूचना मिलने पर पहुंची बरियातू पुलिस ने दोनों पक्षों […]
निदेशक ने लगायी छात्रों को फटकार
रांची : रिम्स के हॉस्टल नंबर तीन के गेट पर बुधवार की देर रात नशे में आठ छात्रों ने आपस में मारपीट की. एक छात्र के बाइक का लॉक भी तोड़ दिया. देर रात तक उनके बीच विवाद होता रहा. सूचना मिलने पर पहुंची बरियातू पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत किया.
सभी को अपने-अपने कमरे में भेज कर पुलिस वापस लौटी. इसके कारण पूरे हॉस्टल के छात्र रात भर जगे रह गये. गुरुवार की सुबह जानकारी मिलने पर निदेशक डॉ एके चौधरी भी पहुंचे और उन छात्रों को फटकार लगायी.
निदेशक ने कहा कि मारपीट करने वाले आठों छात्रों पर कार्रवाई की जायेगी. उन छात्रों से पूछा गया कि क्यों न आपको हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया जाय. निदेशक ने हॉस्टल सुपरिटेंडेंट एमपी साहू को मारपीट व हंगामा करने वाले आठ छात्रों को शो काउज देने का आदेश दिया है.
छात्रों ने रखी मांग
हॉस्टल नंबर तीन की इस घटना को लेकर छात्र निदेशक से मिलने ही वाले थे, उसी समय निदेशक स्वयं हॉस्टल चले गये. छात्रों ने निदेशक के सामने अपनी मांगें रखी. इनमें हॉस्टल में शराब बंद कराने, हॉस्टल में बर्थ डे मनाना बंद कराने, दूसरे हॉस्टल के छात्रों को रात में एक दूसरे के हॉस्टल में आने जाने पर पाबंदी लगाने की मांग की गयी. निदेशक ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement