Advertisement
उनसे कहूंगी, रसोई गैस का दाम घटवायें
परिवार के साथ पूजा-अर्चना करने रजरप्पा पहुंचीं सीएम की पत्नी, कहा रजरप्पा : मुख्यमंत्री रघुवर दास की पत्नी रुक्मिणी देवी अपने परिवार के साथ बुधवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचीं. उन्होंने मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना की. मौके पर रुक्मिणी देवी ने पत्रकारों से कहा कि रसोई गैस का दाम कम होना चाहिए, उन्होंने कहा कि गैस […]
परिवार के साथ पूजा-अर्चना करने रजरप्पा पहुंचीं सीएम की पत्नी, कहा
रजरप्पा : मुख्यमंत्री रघुवर दास की पत्नी रुक्मिणी देवी अपने परिवार के साथ बुधवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचीं. उन्होंने मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना की. मौके पर रुक्मिणी देवी ने पत्रकारों से कहा कि रसोई गैस का दाम कम होना चाहिए, उन्होंने कहा कि गैस के साथ घरेलू सामग्री के दामों में वृद्धि नहीं होनी चाहिए.
इससे घरों का बजट बिगड़ता है. वे मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में बात करेंगी, ताकि गृहिणियों को इसका लाभ मिल सके.उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि महिलाओं को शिक्षा का पूर्ण अधिकार मिले. इसके लिए गांव-गांव में शिक्षण संस्थाओं को मजबूत बनाने की जरूरत है. स्वास्थ्य व शिक्षा की कमी को दूर किया जाये, ताकि ग्रामीण महिलाएं सशक्त बन सकें व स्वरोजगार से जुड़ सकें. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति भी ठोस कदम उठाये जाने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने वर्तमान सरकार के संदर्भ में कहा कि सरकार अच्छी तरह चल रही है.
योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है. कुछ ही दिनों में राज्य का विकास नजर आने लगेगा. इससे पूर्व उन्होंने मंदिर प्रक्षेत्र का भ्रमण भी किया. साथ ही रजरप्पा स्थित अन्य देवी-देवताओं के दर्शन किये. उनके साथ पुत्री बंटी सहित कई लोग मौजूद थे. पूजा वरिष्ठ पुजारी अजय पंडा द्वारा करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement