रांचीः रांची के एचइसी गेट से प्रोजेक्ट बिल्डिंग तक सड़क की राइडिंग क्वालिटी में सुधार के लिए 4.71 करोड़ रुपये प्रशासनिक स्वीकृति मुख्यमंत्री ने दी है. यह पथ झारखंड मंत्रलय का संपर्क पथ है. इस पथ का रांची-खूंटी पथ से संपर्क हो जाने व नयासराय से विधानसभा तक सड़क जुड़ने के कारण भारी वाहनों का आवागमन बढ़ गया है. इसकी वजह से पथ पर जगह-जगह दरार है. इसकी मरम्मत की जरूरत देखते हुए राशि स्वीकृत की गयी है.
सीएम ने दुमका में बाबा बासुकीनाथ रिंग रोड निर्माण कार्य के लिए 6.39 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. वहीं दुमका-रामपुरहाट पथ से दुमका-साहेबगंज लिंक पथ की राइडिंग क्वालिटी में सुधार के लिए 1.06 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. दुमका में ही नगर थाना से गांधी मैदान पथ के राइडिंग क्वालिटी में सुधार के लिए 50.92 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है.