21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपी आर्या ने लगाया मारपीट का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

रांचीः पिस्का मोड स्थित कार्डियोलॉजिस्ट डॉ डीपी आर्या (83 वर्ष) ने एक महिला (50 वर्ष) मरीज के पुत्र पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चिकित्सक का कहना है कि मरीज के पुत्र ने उनके साथ मारपीट की. इधर, महिला के पुत्र ने आरोप लगाया है कि डॉ आर्या […]

रांचीः पिस्का मोड स्थित कार्डियोलॉजिस्ट डॉ डीपी आर्या (83 वर्ष) ने एक महिला (50 वर्ष) मरीज के पुत्र पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चिकित्सक का कहना है कि मरीज के पुत्र ने उनके साथ मारपीट की. इधर, महिला के पुत्र ने आरोप लगाया है कि डॉ आर्या उसकी मां के साथ छेड़खानी कर रहे थे. जब उसने इसका विरोध किया, तब डॉक्टर ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी.

उसकी मां की तबीयत खराब है. उसे बरियातू स्थित साई अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही शहर के सभी चिकित्सक गोलबंद हो गये. रात करीब 8.30 बजे एसएसपी आवास के बाहर पहुंचने के बाद सड़क जाम कर दी. चिकित्सकों का कहना था कि डॉ आर्या पर लगाया गया आरोप गलत है. वे मारपीट के आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

मानव श्रृंखला बनायी

घटना के विरोध में आइएमए के बैनरतले लगभग 70-80 चिकित्सक एसएसपी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. उनके नहीं रहने पर चिकित्सकों ने मानव श्रंखला बना कर सड़क जाम कर दी. चिकित्सकों का कहना था कि आये दिन चिकित्सकों पर हमले हो रहे हैं. वे दबाव में काम कर रहे हैं. राज्य की स्थिति ठीक नहीं है. इस दौरान सड़क से गुजर रहे अन्य वाहनों को भी रोक दिया गया.

इसी बीच पुलिस मुख्यालय के एसपी शंभु ठाकुर परिवार के साथ लौट रहे थे. उन्हें भी चिकित्सकों ने वापस भेज दिया. देर रात तक एसएसपी आवास के सामने हंगामा होता रहा. रात करीब 10.30 बजे एसएसपी चिकित्सकों से मिले और उन्हें त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस बीच जाम हटाने पहुंचे लालपुर थानेदार से चिकित्सक उलझ गये. बाद में मामला शांत हुआ. चिकित्सकों ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर आगे की रणनीति तय करने की बात कही है. चिकित्सक युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें