हथियारों से लैस अज्ञात लोगों ने साइट पर जाकर दी धमकी. इटखोरी- फोटो (1) बंद पड़ा मोहाने पुल का काम.इटखोरी. हथियारों से लैस अज्ञात व्यक्तियों ने मोहाने पुल का निर्माण बंद करने की चेतावनी दी है. उन्होंने काम में लगे पोकलेन को जलाने की धमकी दी है. धमकी के बाद साइट पर से पोकलेन हटा कर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है. नाम नहीं छापने की शर्त पर पोकलेन के एक स्टाफ ने कहा कि सोमवार की देर रात हथियारों से लैस कुछ लोग एक जीप से आये. उनकी संख्या लगभग नौ से दस थी. उन्होंने काम बंद करने की चेतावनी देते हुए साइट से पोकलेन हटाने को कहा. वे लोग उक्त स्टाफ का सिम भी अपने साथ ले गये. वे लोग पुल के कर्मियों को खोज रहे थे. पोकलेन के हेल्पर को अपने साथ चलने कह रहे थे. धमकी के बाद पोकलेन हटा दिया गया है.क्या कहते हैं थाना प्रभारी: थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि संवेदक अथवा पोकलेन के चालक ने अब तक कोई सूचना नहीं दी है. पोकलेन थाना के सामने क्यों खड़ा किया गया है. इसकी जांच करायी जायेगी.बक्सा पुल का भी काम बंद है: बक्सा पुल का निर्माण कार्य भी कई दिन से बंद है. कार्य बंद रहने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुल के पहले पिलर के ऊपरी हिस्से के ढलाई का काम करना है. कस्तूरबा विद्यालय का भी काम बंद कराया था: एक सप्ताह पूर्व अज्ञात व्यक्तियों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण भी बंद कराया था. तीन दिन तक काम बंद रहा था. संवेदक के समझाने पर मजदूर काम करने को तैयार हुए थे.
BREAKING NEWS
मोहाने पुल का काम बंद करने की चेतावनी
हथियारों से लैस अज्ञात लोगों ने साइट पर जाकर दी धमकी. इटखोरी- फोटो (1) बंद पड़ा मोहाने पुल का काम.इटखोरी. हथियारों से लैस अज्ञात व्यक्तियों ने मोहाने पुल का निर्माण बंद करने की चेतावनी दी है. उन्होंने काम में लगे पोकलेन को जलाने की धमकी दी है. धमकी के बाद साइट पर से पोकलेन हटा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement