फोटो ट्रैकजीइएल चर्च का ‘वर्तमान परिदृश्य में पास्तरीय सेवकाई की पुनर्व्याख्या’ विषयक सेमिनार का दूसरा दिनसंवाददाता, रांचीजीइएल चर्च के मॉडरेटर, बिशप जोहन डांग ने कहा कि पादरी लोगों की अगुआई धार्मिक के साथ-साथ सामाजिक बातों में भी करें. उन्हें लोगों की आत्मिक व इस दुनिया के जीवन की बेहतरी के लिए कार्य करना है. इसलिए आवश्यक है कि पादरी विभिन्न विषयों की जानकारी रखें. वे जीइएल चर्च के ‘वर्तमान परिदृश्य में पास्तरीय सेवकाई की पुनर्व्याख्या’ विषयक सेमिनार में पास्टर्स को संबोधित कर रहे थे. आयोजन एचआरडीसी सभागार में किया गया.दूसरे वक्ता, बिशप आनंद सेब्यान हेमरोम ने कहा कि ईशशास्त्र (थियोलॉजी) की क्रियाशीलता नीचे से ऊपर की ओर होनी चाहिए. पादरी पहले आम लोगों की समस्याओं से जुड़ें, उनकी समाधान की दिशा में कार्य करें. लोगों को मार्गदर्शन दें. सिर्फ ईश्वर केंद्रित बातों से लोगों को समग्र लाभ नहीं मिलेगा. पादरियों पर लोगों को हर तरह से सशक्त करने की जिम्मेवारी है. अधिवक्ता रेव्ह पी पुत्थुश्री ने कहा कि मार्टिन लूथर किंग जूनियर पादरी होने के साथ-साथ एक सोशल एक्टिविस्ट भी थे. उन्होंने नागरिक अधिकारों के लिए कार्य किया था. सेमिनार का समापन गुरुवार को होगा. इसमें चर्च के 35 पास्टर्स शामिल हैं.
BREAKING NEWS
जीवन की बेहतरी के लिए भी करें नेतृत्व : मोडरेटर
फोटो ट्रैकजीइएल चर्च का ‘वर्तमान परिदृश्य में पास्तरीय सेवकाई की पुनर्व्याख्या’ विषयक सेमिनार का दूसरा दिनसंवाददाता, रांचीजीइएल चर्च के मॉडरेटर, बिशप जोहन डांग ने कहा कि पादरी लोगों की अगुआई धार्मिक के साथ-साथ सामाजिक बातों में भी करें. उन्हें लोगों की आत्मिक व इस दुनिया के जीवन की बेहतरी के लिए कार्य करना है. इसलिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement