मेदिनीनगर. निजी विद्यालय के मनमानी को लेकर अभिभावक संघ ने आंदोलन की घोषणा की थी. मंगलवार को इस मसले पर संघ की उपायुक्त के श्रीनिवासन से वार्ता हुई, जिसके बाद संघ ने आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में उपायुक्त के श्रीनिवासन ने बताया कि अभिभावक संघ के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता हुई है. प्रशासनिक स्तर पर एक कमेटी बना दी गयी है, जिसमें चार प्रशासनिक पदाधिकारी,अभिभावक संघ और स्कूल के लोगों को शामिल किया गया है. कमेटी यह देखेगी कि निजी विद्यालयों द्वारा जो शुल्क लिया जा रहा है, वह सही है या नहीं. यदि मनमाने तरीके से शुल्क लिया जा रहा है, तो इस मामले में नियम सम्मत कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन की ओर से कमेटी में जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी को शामिल किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि सभी पहलुओं पर रिपोर्ट मांगी गयी है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
डीसी से वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित
मेदिनीनगर. निजी विद्यालय के मनमानी को लेकर अभिभावक संघ ने आंदोलन की घोषणा की थी. मंगलवार को इस मसले पर संघ की उपायुक्त के श्रीनिवासन से वार्ता हुई, जिसके बाद संघ ने आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में उपायुक्त के श्रीनिवासन ने बताया कि अभिभावक संघ के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement