14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ ली

(तसवीर ट्रैक पर है)सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों नेट्रैफिक एसपी ने दिलायी शपथहेलमेट पहनेंगे, वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात नहीं करेंगे, 18 से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने नहीं देंगेमुख्य संवाददातारांची : समाहरणालय के बी ब्लॉक परिसर में टै्रफिक नियम शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें समाहरणालय के सभी पदाधिकारियों तथा […]

(तसवीर ट्रैक पर है)सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों नेट्रैफिक एसपी ने दिलायी शपथहेलमेट पहनेंगे, वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात नहीं करेंगे, 18 से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने नहीं देंगेमुख्य संवाददातारांची : समाहरणालय के बी ब्लॉक परिसर में टै्रफिक नियम शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें समाहरणालय के सभी पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों ने टै्रफिक नियमों की शपथ ली. शपथ ग्रहण कराने का कार्य यातायात पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने कराया. इसमें पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे लोग आज से ही सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त खुद एवं दूसरों की सुरक्षा पर ध्यान रखेंगे. सड़क सुरक्षा नियमों का ध्यान रखते हुए अनुशासित तरीके से वाहन चलायेंगे. मोटर साइकिल चालक और उस पर सवार दोनों व्यक्ति हेलमेट पहनेंगे. दो पहिया वाहन पर दो से अधिक व्यक्ति की सवारी नहीं करेंगे. दो पहिया/चार पहिया वाहन 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को नहीं चलाने देंगे. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे. तेज रफ्तार और खतरनाक ढंग से वाहन नहीं चलायेंगे. ध्वनि नियंत्रण ना रखने वाले वाहन नहीं चलायेंगे. चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग करेंगे. नशे की हालत में वाहन नहीं चलायेंगे. कानून द्वारा निर्धारित नंबर प्लेट का प्रयोग करेंगे. वाहन चलाते समय वाहन से, संबंधित सभी कागजात अपने पास रखेंगे. साथ ही यह भी शपथ ली कि वे लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे और अपने सहयोगियों एवं सभी को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें