– संत जेवियर्स स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह फोटो : सुनील लाइफ रिपोर्टर @ रांची समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए अनुशासन आवश्यक है. जिन बच्चों में अनुशासन नहीं होता है वह पीछे रह जाते हैं. अनुशासन जीवन की सफलता की कुंजी है. वे सोमवार को संत जेवियर्स स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि संत जेवियर्स स्कूल में बच्चों को क्वालिटी युक्त शिक्षा दी जाती है. लोगों से आह्वान किया कि अपने लिए और अपने परिवार के लिए सब जीते हैं. समाज के दबे-कुचलों की मदद करें, मन में शांति और खुशी मिलेगी. लुइस मरांडी ने पुरस्कार प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. …………..सफलता में शिक्षकों और अभिभावकों का योगदान प्राचार्य अजीत खेस ने कहा कि विद्यार्थियों के सफलता में शिक्षकों और अभिभावकों का अहम योगदान है. शिक्षक बिना थके हुए एक-एक विद्यार्थी पर मेहनत करते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में स्फूर्ति और प्रेरणा मिलती है. कार्यक्रम में कक्षा प्रेप से लेकर कक्षा पांच तक के सभी सेक्शन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा अनुशासन, नेतृत्व क्षमता व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री लुइस मरांडी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.विद्यार्थियों ने मेरे कौन है तेरे शिवा… गीत पर नृत्य पेश किया. बच्चों ने गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, दक्षिण भारत, असम व झारखंड के लोक गीतों पर भी नृत्य किया. कार्यक्रम में फादर ब्रिशियुज एक्का, सुधा, फादर अमर, फादर विमल केरकेट्टा, रुचि उपाध्याय, उषा मैथ्यू उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सफलता के लिए अनुशासन जरूरी : लुइस मरांडी
– संत जेवियर्स स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह फोटो : सुनील लाइफ रिपोर्टर @ रांची समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए अनुशासन आवश्यक है. जिन बच्चों में अनुशासन नहीं होता है वह पीछे रह जाते हैं. अनुशासन जीवन की सफलता की कुंजी है. वे सोमवार को संत जेवियर्स स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement