पार्टी जुलाई में नौजवानों और छात्रों के साथ सड़क पर उतरेगी. रविवार को झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने पत्रकारों को बताया कि वर्तमान सरकार को हमारी चेतावनी है कि वह जल्द से जल्द नीति बना कर घोषित करे, नहीं तो आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. श्री यादव ने कहा कि प्रभारी मंत्री ने विधानसभा में कहा था कि दो महीने में स्थानीय नीति बन कर तैयार हो जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तो और बढ़ चढ़ कर बयान दिया, कहा कि 30 अप्रैल तक नीति बन जायेगी. मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि किसके दबाव में स्थानीय नीति घोषित नहीं हुई.
दिल्ली ने धमकाया, रोका या फिर बिहार ने बहलाया-फुसलाया. मुख्यमंत्री को सारी परिस्थिति साफ करनी चाहिए. अब तक केंद्र और दूसरे राज्य झारखंड के संसाधन से खिलवाड़ करते रहे, अब हमारे नौजवानों का हक भी मार रहे हैं. श्री यादव ने कहा कि स्थानीय नीति घोषित नहीं करना था, तो फिर बैठक और दिखावा क्यों किया गया. शिबू सोरेन के घर जा कर खिचड़ी खायी. स्थानीयता की बात बाहर कही गयी, लेकिन मामला कुछ और था. हिमांशु चौधरी को सूचना आयुक्त बनाना था. श्री यादव ने कहा कि रघुवर दास घोषणा वीर हो गये हैं. संताल परगना गये तो कहा कि हाइकोर्ट की बेंच सात दिन में काम करेगी, आज तक इस पर अमल नहीं हुआ. बालू घाटों का अधिकार 60 दिनों में पंचायतों को देने की बात कही, आज तक पंचायतों को अधिकार नहीं दिया गया. चुनाव के समय एक लाख बहाली का दावा किया था. लेकिन आज तक बहाली नहीं हो सकी. रघुवर दास की सरकार ने नौजवानों और आम लोगों को निराश किया है.