फोटो :: विमलझारखंड इंटर कॉलेज शिक्षकों का राज्य स्तरीय सम्मेलनसंवाददाता, रांचीझारखंड इंटर कॉलेज शिक्षक संघ (जिक्टा) का राज्य स्तरीय सम्मेलन रविवार को आरोग्य भवन परिसर में हुआ. सम्मेलन में राज्य भर के इंटर कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षकों ने भाग लिया. सम्मेलन में झारखंड में वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त करने व इंटर कॉलेज के अधिग्रहण का प्रस्ताव पारित किया गया. सम्मेलन में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गयी. मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में संघ ने पहले कॉलेज स्तर फिर जिला स्तर, प्रमंडल स्तर व अंत में राज्य स्तरीय आंदोलन करने की घोषणा है. कॉलेज के शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों के आवास का घेराव करेंगे. विधायक से विधानसभा सत्र में वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त करने का मामला उठाने की मांग करेंगे. सम्मेलन में कॉलेज व जिला स्तरीय चुनाव कराया गया. संघ की ओर से जैक कार्यालय में जैक के प्रथम अध्यक्ष स्व डॉ शालिग्राम यादव की प्रतिमा लगाने की मांग की गयी. सभी जिलों के जिला अध्यक्ष का चुनाव किया गया. सम्मेलन में संघ के अध्यक्ष डॉ संतोष सत्यार्थी, महासचिव डॉ सुनील सिन्हा, अरुण कुमार महतो, सीके ठाकुर, डॉ अजय सिन्हा समेत संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त करने का प्रस्ताव पारित
फोटो :: विमलझारखंड इंटर कॉलेज शिक्षकों का राज्य स्तरीय सम्मेलनसंवाददाता, रांचीझारखंड इंटर कॉलेज शिक्षक संघ (जिक्टा) का राज्य स्तरीय सम्मेलन रविवार को आरोग्य भवन परिसर में हुआ. सम्मेलन में राज्य भर के इंटर कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षकों ने भाग लिया. सम्मेलन में झारखंड में वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त करने व इंटर कॉलेज के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement