23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनियों ने की वजन कम मिलने की शिकायत…ओके

खलारी. सीसीएल एनके एरिया अंतर्गत डकरा रेल कांटाघर से तौल में कमी मिलने की शिकायत आ रही है. उक्त कांटाघर से रोसा, हरदुआगंज, पीएनटी, काटरा, बरनाल गजरौला, लालकुंआ, डीएमजीएस, पीटीपीएस, गौरीगंज आदि कंपनियों का कोयला वजन किया जाता है. कंपनियों ने सीसीएल को प्रति रैक 150 से 200 टन कम कोयला मिलने की शिकायत की […]

खलारी. सीसीएल एनके एरिया अंतर्गत डकरा रेल कांटाघर से तौल में कमी मिलने की शिकायत आ रही है. उक्त कांटाघर से रोसा, हरदुआगंज, पीएनटी, काटरा, बरनाल गजरौला, लालकुंआ, डीएमजीएस, पीटीपीएस, गौरीगंज आदि कंपनियों का कोयला वजन किया जाता है. कंपनियों ने सीसीएल को प्रति रैक 150 से 200 टन कम कोयला मिलने की शिकायत की है. गंतव्य पर कोयला के वजन में कमी आने से कंपनियों को काफी नुकसान हो रहा है. वहीं डकरा के साइडिंग मैनेजर बीबी सिंह ने आरोप को निराधार बताया है. उनका कहना है कि कांटा पूरी तरह ठीक है. प्रत्येक माह कांटा का एफआइओ जांच किया जाता है. इधर, आरसीएमएस के एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी ने पूरे मामले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें